विदर्भ

नाबालिग को जबरन दुपहिया पर बिठाने का प्रयास

नागपुर /दि.7– एक नाबालिग लडकी को जबरन अपनी दुपहिया वाहन पर बिठाने का प्रयास करने के साथ ही नाबालिग द्वारा दुपहिया पर बैठने से इंकार करने पर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया. इस समय नाबालिग छात्रा द्वारा दिखाई गई सतर्कता के चलते पुलिस ने आशुतोष किरण टेंभूर्णे (26, जरिपटका) को तुरंत ही अपनी हिरासत में लिया.

जानकारी के मुताबिक आशुतोष टेम्भूर्णे की 17 वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ जान-पहचान थी. ऐसे में वह अक्सर ही उसके घर आया-जाया करता था. परंतु विगत कुछ दिनों से आशुतोष टेंभूर्णे उक्त नाबालिग के घर जाकर किसी न किसी वजह के चलते झगडा करता था तथा उक्त नाबालिग सहित उसके माता-पिता से गालीगलौज करते हुए उनसे मारपीट भी किया करता था. सोमवार की दोपहर आशुतोष टेंभूर्णे उक्त नाबालिग के घर पहुंचा. जहां पर उक्त नाबालिग के माता-पिता काम पर गये हुए थे और वह घर पर अकेली ही थी. इस समय आशुतोष टेंभूर्णे ने उक्त नाबालिग का हाथ पकडकर उसे जबरन अपने दुपहिया वाहन पर बैठने और उसके घर चलने हेतु कहा. जिससे इंकार करने पर आशुतोष टेंभूर्णे ने उक्त नाबालिग के साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट भी की और उसका विनयभंग किया. इस समय उक्त नाबालिग द्वारा तुरंत ही सूचित किये जाने के चलते पुलिस मौके पर पहुंच गई और आशुतोष टेंभूर्णे को मौके से गिरफ्तार किया गया.

Related Articles

Back to top button