विदर्भ

विवाहिता को जहर पिलाकर मारने का प्रयास

छह लोगों पर अपराध दर्ज

खामगांव/दि.8 – अनैतिक संबंधों के चलते छह लोगों ने एक विवाहिता को जहर पिलाकर जान से मारने का प्रयास किया. यह घटना बुधवार को स्थानीय तिलक मैदान परिसर में प्रकाश में आयी है. विवाहिता की प्रकृति गंभीर है. उसके बयान पर 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
तिलक मैदान क्षेत्र की निवासी मेहराज खातून के साथ फर्जाना परवीन, अब्दुल जब्बार, रेहाना नजराना, अब्दुल गौस व उसकी पत्नी आदि 6 लोगों ने विवाद किया तथा फर्जाना परवीन ने चुहें मारने की दवा ग्लास में डालकर मेहराज खातून को पिलाई. उस समय उसने हो हल्ला मचाने से पडोसी आ गए. यह देख सभी आरोपी वहां से भाग निकले. घटीत प्रकार मेहराज खातून ने पति को दो दिन बताया नहीं. इस बीच 5 जुलाई को उसकी तबियत अचानक खराब हो जाने से उसे पहले निजी और बाद में सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया. किंतु उसकी तबीयत गंभीर रहने से उसपर अब अकोला में इलाज किया जा रहा है.

Back to top button