विदर्भ

निम्न ज्ञानगंगा प्रकल्प में कुदकर किसानों की आत्महत्या का प्रयास

मुख्यमंत्री दौरे के समय हुई घटना

बुलढाणा प्रतिनिधि/दि.५ – जिले के खामगांव तहसील के निमकवला स्थित ड्रिम प्रोजेक्ट के रुप में पहचाने जाने वाले निम्न ज्ञानगंगा प्रकल्प का काम पूर्ण हुआ है फिर भी अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला. जिससे संतप्त किसानों ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे यह लोणार सरावर का मुआयना कर रहे थे उसी समय इधर जलाशय में कुदकर जलसमाधि का प्रयास किया. यह घटना शुक्रवार को सुबह 10 बजे घटीत हुई. पुलिस ने दौड लगाकर किसानों को पानी से बाहर निकाला.
लघु सिंचाई योजना अंतर्गत जलाशय का काम पूर्ण किया फिर भी प्रशासन ने प्रकल्पग्रस्त किसानों को अब तक मुआवजा नहीं दिया. जिससे 26 जनवरी से किसानों ने प्रकल्प स्थल पर आमरण अनशन शुरु किया था. किंतु इस आंदोलन को प्रशासन की ओर से दुर्लक्षित किये जाने से त्रस्त हुए किसानों ने आज यह घातक कदम उठाकर ज्ञानगंगा जलाशय में ही कुदकर जलसमाधि का प्रयास किया. जिससे प्रशासन में खलबली मच गई. बुलढाणा जिले में आज राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे यह जिले में दाखिल होते समय ही उस पृष्ठभूमि पर किसानों ने लिये हुए इस घातक कदम से सनसनी मच गई है. स्वाभिमानी के जिलाध्यक्ष श्याम अवथले ने शुक्रवार को जलसमाधि लेने का निर्णय लिया था किंतु आज तडके ही पुलिस ने स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेकर खामगांव पुलिस थाने में लाया था. जिससे संतप्त हुए किसानों ने यह कदम उठाया.

Related Articles

Back to top button