
मोर्शी/दि. 20– प्रसिद्ध कथा प्रवक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा की आकर्षक मूर्ति यहां के प्रसिद्ध शिल्पी एवं मंगलमूर्ति आर्ट के संचालक विजय ढोले ने साकार की है. मूर्ति की शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई. जयस्तंभ चौक, गणपति मंदिर के सामने आसरा माता ग्रुप के संस्थापक रवि मोरे व्दारा मूर्ति का पूजन किया गया. पूर्व पालिका उपाध्यक्ष नितिन उमाले, मोर्शी शिवसेना तहसील प्रमुख रवींद्र गुल्हाने, बाबाराव जाधव और दर्शन हेतु सैकडों नागरिक उपस्थित थे. उपरांत मूर्ति अमरावती हनुमान गढी भेजी गई. जहां मिश्राजी की शिवपुराण कथा चल रही है. लाखों भाविक पधारे हैं. विजय ढोले व्दारा साकार पंडित मिश्रा की आकर्षक प्रतिमा की सर्वत्र सराहना हो रही है.