विदर्भ

किसान विरोधी कानून रद्द किया जाए

सुधाकर इंगोले का प्रतिपादन

दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.२६ – देशभर में किसानों की दयनीय स्थिति के लिए किसान विरोधी कानून जवाबदार है. केंद्र में सत्तारुढ भाजपा व विरोधी पक्ष कांगे्रस सहित सभी पार्टी संसद में एक मत से किसान विरोधी कानून को रद्द करे ऐसा प्रतिपादन कुणबी बहुजन स्वराज्य पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुधाकर इंगोले ने व्यक्त किया.
वे इन्द्रप्रस्थ सभागृह में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर सौ से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक का संचालन शरद बावनेर ने किया तथा आभार प्रकाश गौड ने माना.

Related Articles

Back to top button