नागपुर/दि.12 – आटो में बैठे हुए यात्री के साथ विवाद होने से यात्री ने आटो चालक के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या करने की घटना हुडकेश्वर क्षेत्र के विहीरगांव के समीप पुलिया के सर्विस रोड पर घटीत हुई. अनिल हंसराज बर्वे (33, नवनाथ नगर) यह मृत आटो चालक का नाम है.
अनिल यह खरपी चौक से आटो चलाता था. गुरुवार को सुबह 11 बजे के दौरान अनिल खरपी चौक पर आटो लेकर यात्रियों की राह देख रहा था. उसी समय एक महिला व युवक अनिल के पास आये. महिला के सिर पर बोरे थे तथा युवक की पीठ पर एक बैग थी. विहीरगांव को जाना है, ऐसा कहकर वे आटो में बैठे. विहीरगांव पुलिया के पास से सर्विस रोड से वे जा रहे थे. तभी किसी बात को लेकर अनिल व यात्रियों के साथ विवाद हुआ. इस विवाद में उस युवक ने पत्थर उठाकर अनिल के सिर पर मारा. यह घाव उसे काफी गंभीर चोट दे गया. जिससे वह जगह पर ही ढेर हो गया. इस घटना से घबराये यात्री आटो में ही सामान छोडकर भाग निकले. अनिल यह घटनास्थल पर खून से लतपथ होकर गिर पडा. उसी समय किसी ने यह जानकारी हुडकेश्वर पुलिस को दी. खबर मिलते ही पुलिस निरीक्षक प्रताप पवार अपने सहयोगियों समेत घटनास्थल पर गए. अनिल के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान हुई. पुलिस ने आटो में मिले हुए बोरे का मुआयना किया. तब उसमें गृहउपयोगी साहित्य मिले है. जिससे वे बाहरगांव से नागपुर में काम के लिए आये हुए मजदूर होंगे, ऐसा संदेह पुलिस को है. पुलिस ने उस परिसर के सीसीटीवी कैमरे की जांच की. तब उसमें महिला व युवक दोनों दिखाई दे रहे है. इस मामले में हुडकेश्वर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश आरंभ की है.