विदर्भ

ऑटो पलटने से ऑटो चालक की मौत

ऑटो लेकर अपने घर वर्धा जा रहा था

नागपुर/प्रतिनिधि दि.१९ – वर्धा से ऑटो लेकर नागपुर के हिंगना इलाके में आए ऑटो चालक का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी ऑटो चालक अमोल जयस्वाल (३६) की सेलू के अस्पताल में मौत हो गई. सेलू थाने से वैद्यकीय दस्तावेज मिलने के बाद हिंगना थाने के उपनिरीक्षक अहिरे ने धारा २७९, ३०४ (अ)व सहधारा १८४ के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्धा निवासी अमोल शिवलाल जयस्वाल गत १५ अगस्त को ऑटो लेकर हिंगना नागपुर आया था वह शाम करीब ३.३० से ४.० बजे के दरमियान ऑटो लेकर वर्धा जा रहा था. इस दौरान हिंगना इलाके में पेंढरी से कवड्स की ओर जाते समय उसका ऑटो लेकर वर्धा जा रहा था. इस दौरान हिंगना इलाके में पेंढरी से कवडस की ओर जाते समय उसका ऑटो सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी ऑटो चालक जयस्वाल की मौत हो गई. इस मामले में संदीप कश्यप ने सेलू पुलिस को सूचना दी. उसके बाद इस मामले की जानकारी ङ्क्षहंगना पुलिस को भेजी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button