बंदर व्दारा छलांग लगाने से ऑटो पलटी, एक महिला की मौत
छह यात्री गंभीर घायल, आरोग्यवर्धिनी केंद्र पथ्रोट के पास की घटना
पथ्रोट/दि.12 – अचलपुर में एक रिश्तेदार की अंत्ययात्रा में जाते समय पेड से बंदर से सीधे ऑटो पर छलांग लगाई. जिसके कारण ऑटो पलटी खा गई और 7 यात्री घायल हो गए. यह घटना आरोग्यवर्धिनी केंद्र पथ्रोट के पास घटी. इस सडक दुर्घटना में घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. इतना ही नहीं तो इस मार्ग से गुजर रहा साइकिल सवार भी घायल हो गया.
शेख वसीम शेख यासीम (25, ऑटो चालक) अपनी ऑटो में सुरेश राम पिंजरकर (28), नितीन रमेश मलंगे (48), अरुध रामचंद्र मलंगे (68), सुनंदा रमेश मलंगे (60), सुलोचना भैयाजी मलंगे (65, सभी अंजनगांव सुर्जी), सचिन मुरलीधर बेडकर (20, रामापुर, पथ्रोट) को लेकर अंजनगांव से परतवाडा की ओर जाते समय पथ्रोट स्थित आरोग्यवर्धिनी केंद्र के सामने पेड से दौडते ऑटो क्रमांक एमएच 27/एआर-5118 पर बंदर ने छलांग लगाई. जिसके चलते ऑटो पलटी खा गया. इस ऑटो की टक्कर में यहां से गुजर रहा साइकिल सवार भी घायल हो गया. कुछ पल के लिए यह सडक दुर्घटना कैसे हुई, किसी के कुछ समझ में नहीं आया. ऑटो पलटी खाता देख परिसर के लोग दौडकर आये, उन्होंने घायलों को इलाज के लिए आरोग्यवर्धिनी केंद्र में ले जाकर सहयोग किया. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद दो एम्बुलेंस की सहायता से अचलपुर उपजिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया. इस दौरान सुनंदा वलंगे की मौत हो गई.