विदर्भ

ऑटो खाई में पलटा

एक की मौत, बच्चे समेत चार घायल

मारेगांव/दि.28 – तीन चका यात्री ऑटो करीब 20 फीट गहरी खाई में पलटी खा गया. ऑटो चालक व छोटे बच्चेे समेत 4 लोग घायल हो गए. जबिक एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना मारेगांव से कुछ दूरी पर खडकी बुरांडा के पास घटी. इस हादसे में जो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि दो लोगों को मामूली रुप से घायल हो गए.
वर्धा जिले के पुलगांव निवासी मधुकर लसवंते अपने रिश्तेदारों के साथ निजी ऑटो क्रमांक एमएच 29/एएम-0878 सेे मारेगांव से घोगुलधारा विवाह के लिए निकले थे. इस समय ऑटो में चालक समेत 6 यात्री बैठे थे. मारेगांव से 4 किमी. दूरी पर खडकी के पास तेज गति से चल रहे ऑटो से चालक का नियंत्रण छूट गया और ऑटो करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में मधुकर लसवंत (65, पुलगांव) व ऑटो चालक भूपेश वाडगुरे (40, पीसगांव) यह दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए और 9 वर्ष की लडकी अदिती राउत, डेढ वर्ष का दर्शन नेहारे मामूली रुप से घायल हुए. ऑटो में बैठी दो महिलाओं को कुछ नहीं हुआ. घायलों को मारेगांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. गंभीर रुप से घायल हुए ऑटो चालक भूपेश को यवतमाल और मधुकर लसवंत को वणी रेफर किया गया, मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Back to top button