विदर्भ

खेड में प्राचीनकाल का मनुदेवी माता का जागृत देवस्थान

गांववासियों के कुलदेवता के रुप में प्रसिद्ध

मोर्शी/दि.8 – तहसील के खेड गांव में करीबन एक हजार वर्ष पूर्व का सुप्रसिद्ध मनुदेवी माता का जागृत देवस्थान होकर इस देवस्थान को सैकड़ों वर्षों की परंपरा चली आने के कारण इस स्थान पर प्रति वर्ष नवरात्री उत्सव बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. यहां पर बड़ी संख्या में महानुभाव पंथी मनुदेवी मूर्ति की पूजा-अर्चना करने आते हैं.
रिद्धपुर के कोलोराई देवी व तुलजापुर की भवानी माता का मनुदेवी बहन होने आख्यायिका होकर खेड व परिसर के अनेक गांवों के ग्रामवासी मनुदेवी यह कुलदैवत होने से नवरात्री में यहां पर आते भक्त आते हैं. खेड के ग्रामस्थ दशहरे के दिन इस मंदिर में शस्त्र पूजा कर सीमोल्लंघन करने की बात देवस्थान के व्यवस्थापक अमित देशमुख ने कही.
प्राचीनकाल के हेमाडपंथीय स्वरुप के इस मंदिर का जीर्णव्दार 1980 में तत्कालीन संस्थान व्यवस्थापक देविदास उर्फ बालासाहब देशमुख के नेतृत्व में किया गया. इस स्थान पर भव्य मंदिर की स्थापना की गई. मनुदेवी माता की मूर्ति यह अति प्राचीन होने से वह चूना मिट्टी में बंधी होने से मूर्ति का अवशेष भंग होने के कारण इस स्थान पर संगमरमर के पत्थर की मूर्ति की विधिवत प्राणप्रतिष्ठा की गई वहीं पुरानी मूर्ति से महानुभाव संप्रदाय के लोगों की धार्मिक भावना जुड़ने के कारण वह मूर्ति कायम रखते हुए नई मूर्ति की स्थापना किए जाने की जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष सुनील देशमुख ने दी.

Related Articles

Back to top button