विदर्भ

अपहरण की लडकी को फिरौती मांगने के 1 घंटे बाद कराया आझाद

नागपुर पुलिस का उल्लेखनीय कार्य, 7 लाख रुपए मांगे थे

नागपुर/ दि. 25- दो बदमाशों ने चार वर्षीय बालिका का अपहरण कर लिया. फिर फिरौती मांगी, मगर पुलिस ने सतर्कता बताते हुए केवल 1 घंटे में बालिका को पालकों के सामने वापस लाया. नागपुर ग्रामीण पुलिस की तेज कार्रवाई काफी महत्वपूर्ण रही. इस मामले में पुलिस ने गणेशपुर निवासी आरोपी आकाश सोनोने और एमआईडीसी बोरी पुलिस थाना क्षेत्र के टेंभरी निवासी संकेत अनिल ठाकरे इन दोनों को गिरफ्तार किया है, ऐसी जानकारी पुलिस अधिक्षक विजयकुमार मगर ने पुलिस भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में दी. उपविभागीय पुलिस अधिकारी पुजा गायकवाड, थानेदार अशोक कोली इस समय उपस्थित थे.
आरोपी आकाश सोनोने पीडित लडकी के परिवार का परिचित था. वह शिकायतकर्ता लडकी के पिता के पास काम करता था. बाद में उसे नौकरी से निकाल दिया, परंतु आकाश नौकरी के बहाने से शिकायतकर्ता के संपर्क में रहा. आकाश बार-बार शिकायतकर्ता के घर जाता था. इस वजह से पीडित लडकी भी उसे पहचानती थी. ऐसा एसपी मगर ने बताया. गुरुवार की शाम आकाश शिकायतकर्ता के घर गया और लडकी को चॉकलेट के बहाने अपने साथ ले गया. मगर लडकी को घुमाने ले जाने के बाद रात 8 बजे लडकी के पिता को फोन कर अपनी लडकी को जिंदा देखना हो तो साथ रुपए लेकर आओ, इस तरह फिरौती मांगी. फोन सुनकर उन्हें झटका लगा.
लडकी के पिता ने एमआईडीसी बोरी पुलिस को फोन किया. इनपुट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एमआईडी बोरी पुलिस ने उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूजा गायकवाड के नेतृत्व में सीसीटीवी फूटेज खंगाले और आरोपी का लोकेशन खोजा, उसके बाद उसे रात 9 बजे उसको गिरफ्तार किया. पुलिस काँस्टेबल इकबाल शेख, प्रफुल्ल राठोड, दीप पांडे ने 4 वर्षीय बालिका को आरोपी के कब्जे से छूडाने में महत्वपूर्ण भूमिका अपनाई. इसपर उन पुलिस कर्मचारियों का अधिकारियों के हस्ते सत्कार किया गया. साथ ही जांच करने वाले दल को 25 हजार रुपए पुरस्कार भी घोषित किया गया. एसपी मगर व उपविभागीय पुलिस अधिकारी गायकवाड के मार्गदर्शन में थानेदार कोली, पीएसआई रामेश्वर रॉय, डीबी पथक के हवलदार इकबाल शेख, प्रफुल्ल राठोड, किशोर डेकाटे, रमेश नागरे, काँस्टेबल भास्कर मेटकर, दीप पांडे, प्रवीण शिरम, अमोल कोठेवार ने कार्रवाई की. एनसीपी रोशन बावणे, महिला एनसीपी वंदना सारवे, सुषमा धनुष्यकर और सायबर सेल नागपुर ग्रामीण पुलिस सतिश राठोड ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Related Articles

Back to top button