प्रतिनिधि/दि.११
चांदूरबाजार – तहसील में बारिश की वजह से संतरा फसलों को हुए नुकसान तथा शंखीय किडों की वजह से अन्य फसलों को पहुंच रही क्षति को देखने हेतु राज्य के शिक्षा राज्यमंत्री बच्चु कडू गत रोज क्षेत्र के कुछ किसानोें के खेतों पर पहुंचे और उन्होंने कृषि विभाग को नुकसान का सर्वे कर समस्या के स्थायी समाधान खोजने का निर्देश दिया. बता दें कि, तहसील में बारिश की स्थिति बेहद समाधानकारक है और जिसकी वजह से संतरे के बगीचे शानदार स्थिति में है. लेकिन इसी बीच अचानक शंखीय किडों का फसलों पर हमला होना शुरू हुआ. इन किडों का बंदोबस्त करने हेतु किसानों के पास फिलहाल कोई प्रभावी कीटनाशक औषधी नहीं है. ऐसे में संतरा बागान सहित केले व कपास की फसलों का काफी नुकसान हो रहा है. किसानों के सिर पर मंडरा रहे इस खतरे की जानकारी मिलते ही राज्यमंत्री बच्चू कडू ने क्षेत्र के कुछ किसानों के खेतों पर जाकर नुकसान का प्रत्यक्ष मुआयना किया. साथ ही कृषि विभाग को आदेश दिया कि, इन किडों का प्रादुर्भाव हमेशा के लिए रोकने हेतु किसानों, कृषि विशेषज्ञों व कृषि विभाग के अधिकारियों की एक समिती गठित कर समस्या का समाधान खोजा जाये. साथ ही अब तक हुए नुकसान का त्वरित सर्वेक्षण किया जाये. इस समय राज्य मंत्री बच्चु कडू के साथ उपविभागीय अधिकारी सातपुते, कृषि अधिकारी जगदाले, मंगेश देशमुख, प्रफुल्ल नवघरे, प्रदीप बंड सहित अनेकों किसान भी उपस्थित थे.