विदर्भ

बडनेरा-वाशिम रेल मार्ग से क्षेत्र का पिछडापन होगा दूर

पहली प्राथमिकता के साथ निधी देने मंत्री गडकरी ने रेल मंत्री गोयल को लिखा पत्र

वाशिम/प्रतिनिधि दि.९ – जिले में अत्यल्प सिंचाई व्यवस्था तथा परिवहन साधनों का अभाव रहने के चलते उद्योगोें को गति नहीं मिली है. जिसकी वजह से वाशिम जिले का देश के 100 राज्य के 4 सर्वाधिक पिछडे जिलों में समावेश होता है. ऐसे में बडनेरा-वाशिम के बीच नये रेलमार्ग का निर्माण किये जाने पर वाशिम जिले की विभिन्न समस्याएं दूर हो सकती है. अत: पहली प्राथमिकता के साथ बडनेरा-वाशिम रेल मार्ग के लिए निधी उपलब्ध करायी जानी चाहिए. इस आशय की सिफारिश केंद्रीय परिवहन तथा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नितीन गडकरी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल के नाम 4 अप्रैल को लिखे पत्र ने की है.
बता दें कि, सन 2015 में पिछडे व अविकसित जिलोें के विकास को लेकर नीति तय की गई थी. जिसके अनुसार 100 आकांक्षित जिलोें की सूची में वाशिम सहित महाराष्ट्र के चार जिलों का समावेश किया गया. और इन जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन व रोजगार सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों द्वारा दिये गये सुझाव के आधार पर एक नियोजनबध्द कार्यक्रम निश्चित किया गया. इसके तहत केंद्र सरकार ने सन 2015 के रेलवे बजट में बडनेरा-वाशिम रेल मार्ग के सर्वेक्षण को नये सिरे से मंजुरी दी थी. पश्चात मध्य रेलवे ने वर्ष 2016-17 में रेलमार्ग के सर्वेक्षण का काम शुरू किया. बडनेरा-वाशिम रेलमार्ग के लिए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा सतत प्रयास किये जा रहे है. इसी के तहत उन्होंने विगत 4 अप्रैल को रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को पत्र दिया है. जिसमें कहा गया है कि, बडनेरा-वाशिम रेलमार्ग एक तरह से नरखेड-वाशिम रेलमार्ग का हिस्सा है. अत: वर्ष 2021-22 के आर्थिक वर्ष में इस रेल मार्ग के प्रस्ताव पर विचार किया जाना चाहिए, क्योेंकि बडनेरा-वाशिम रेलमार्ग की मांग 40 वर्ष पुरानी है.

Back to top button