विदर्भ

4 गौवंश को बजरंग दल ने दिया जीवनदान

मिनी ट्रक समेत 4.95 लाख का माल बरामद

4 गौवंश को बजरंग दल ने दिया जीवनदान
* मिनी ट्रक समेत 4.95 लाख का माल बरामद
वरुड़ -/ दि. 8 वरुड़ तहसील के बजरंग दल कार्यकर्ताओं को प्राप्त गुप्त जानकारी के आधार पर एक पिकअप वाहन में वरुड़ से 4 गोवंशों को ले जाते समय बस स्टैंड के पास 7 मई को सुबह 5 बजे 2 लोगों को पकड़ा गया. इसके बारे में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तुरंत जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की जांच कर कार्रवाई की. इस मामले में गोपाल उदयभान देवहरे (कलमगांव, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, एमपी) और सुनील वसंत बोरीवार (हिवरखेड, मोर्शी, अमरावती) को हिरासत में लिया गया है. गोवंशों को गोपालकृष्ण गौरक्षण को पालन-पोषण के लिए सौंपा गया है.
गोवंश की यातायात करने वाले आरोपियों से पूछने पर बताया कि, यह गोवंश उसने मोर्शी में बेचने के लिए लाये थे. परंतु सौदा नहीं होने से वापस ले जा रहे हैं. इस समय बजरंग दल तहसील संयोजक अखिल माकोडे, गोरक्षी प्रमुख भारत तुमडाम, चेतन वानखडे, तेजस चापले, पीयूष वडसकर, पीयूष खेरडे आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मामले में प्राणियों का छल प्रतिबंधक अधिनियम 1960 कानून के अनुसार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. पुलिस ने 4 गोवंश और एक मिनी ट्रक सहित कुल 4 लाख 95 हजार रुपयों का माल जब्त किया है.

 

Related Articles

Back to top button