विदर्भ

फर्जी बीज बिक्री पर रोक लगाए

मोर्शी में खरीफ पूर्व समीक्षा बैठक में विधायक देवेंद्र भुयार के निर्देश

मोर्शी/दि.31- फसलों की उत्पादकता बढाने के लिए किसानों को फसल उत्पादन बाबत मार्गदर्शन करने के साथ ही मोर्शी-वरुड तहसील में कहीं भी फर्जी बीज की बिक्री न होने की सावधानी कृषि विभाग व्दारा बरतने के निर्देश मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने दिए.
मोर्शी के तसहील सभागृह में खरीफ पूर्व समीक्षा बैठक विधायक देवेंद्र भुयार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. इस बैठक में तहसीलदार सागर ढवले, तहसील कृषि अधिकारी साजना इंगले, गट विकास अधिकारी उजवला ढोले समेत विविध विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. भुयार ने कहा कि, किसान बंधुओं का खरीफ सत्र अच्छा रहने के लिए उन्हे आवश्यक सभी बातें उपलब्ध करवाना आवश्यक है. इसके लिए सभी संबंधित विभागों व्दारा आवश्यक नियोजन किया जाए. किसान बंधुओं को आवश्यक रहा खरीफ फसल कर्ज समय पर वितरित करते आ सके, फसल कर्ज के लिए किसानों को परेशान न होना पडे इस बाबत बैंकों व्दारा सावधानी बरती जाए, जो बैंक फसल कर्ज के लिए किसानों को परेशान करेगी उन पर मामले दर्ज किए जाए, जिले के फसल उत्पादन को ध्यान में रख आवश्यक बीज, खाद और कृषि निविष्ठा भरपूर मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश भी उन्होंने दिए. बीज बाबत किसानों के साथ धोखाधडी न हो तथा जिले में कहीं भी बोगस बीज अथवा खाद की बिक्री न हो इसके लिए कृषि विभाग व्दारा खाद व बीज की बिक्री करने वाले दुकानों की जांच की जाए. किसानों की मांग के मुताबिक खाद व बीज की आपूर्ति होना आवश्यक है तथा नैसर्गिक आपत्ति से संरक्षण के रुप में किसानों को फसल बिमा बाबत मार्गदर्शन किया जाए, इसके अलावा किसानों के लाभ की विविध योजना शासन चला रही है. उन सभी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जाए. मोर्शी-वरुड तहसील में फलबाग संतरा उत्पादक किसानों को मार्गदर्शन करने की सूचना भी उन्होंने दी है. किसानों को बीज व खाद कम न पडे तथा किसानों की मांग के मुताबिक कृषि निविष्ठा दी जाए. फर्जी बीज देकर किसानों से धोखाधडी अथवा लिकिंग का प्रकार न हो इस बाबत सावधानी रखकर अधिक दाम में बीज और खाद की बिक्री अथवा किसानों से धोखाधडी समेत लिकिंग की घटना घटित हुई तो संबंधित अधिकारी समेत अन्य अधिकारी को जिम्मेदार ठहराकर उन पर कार्रवाई की जाएगी, ऐसा भी विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा.

Related Articles

Back to top button