विदर्भ

2050 रूपये प्रतिक्विंटल के केले 775 रूपये पर

केले के भाव में उतार-चढाव से किसान परेशान

सेलू (वर्धा)/ दि. 6-वर्धा जिले में सेलू तहसील केला का डिपो के रूप में पहचाना जाता है. महाराष्ट्र में ही नहीं तथा राज्य के बाहर भी व्यापारी सेलू में केले के सीजन में ठिया रखकर बैठे है. बडे प्रमाण में उलाढाल करते है. किंतु केले को उत्पादन खर्च के अनुसार भाव न मिलने से किसान परेशान हो गए है. कालांतर से केले के लिए प्रसिध्द रहनेवाला सेलू तहसील मेंं केले धीरे-धीरे कम हो गए है. अब तहसील में केवल उंगलियों पर गिनकर 25 से 30 केले के बगीचे दिखाई देते है. मार्च 2023 को कच्चे केले की प्रति क्विंटल दर 2 हजार 50 रूपए ऐसा रेकार्ड भाव था. आज तक कभी इतना भाव केला उत्पादन को नहीं मिला था. किंतु हाल ही में जून 2023 में यही भाव 775 रूपए से कम हो गया.
केले की फसल औसतन 14 से 15 माह की रहती है. फसल की धूप, हवा, बारिश से सुरक्षा करनी पडती है. इस फसल को नियमित रूप से पानी चाहिए. कुछ वर्ष पूर्व केले की खेती में पानी भरके रखना पडता है. अब ठिबक सिंचाई के कारण पानी और समय की बचत हुई है. पहले कच्चे केले का धड काटने के बाद केले की फंदिया अलग करके भट्टी लगाई जाती है. उसके बाद केले जल्दी पके इसलिए पानी में रासायनिक द्रव्य डालकर उसमें डूबोकर बाजू में रखे जाते है. अब इन सभी केले पकाने की प्रक्रिया में बदलाव होकर आधुनिक रायपनिंग सेंटर निर्माण हुआ है. अकेले सेलू शहर में ऐसे केले पकाने के लगभग 4-5 कारखाने है. यहां से व्यापारी अपनी जरूरत के अनुसार केले लेकर जाते है. केले बाजार में बडी मात्रा में आने पर भाव कम हो जाता है और केले कम मात्रा में हो तो भाव बढ जाता है. ऐसे भाव में चढाव-उतार किसानों के नुकसान का कारण है. जिसके कारण इस बार मार्च में केले के भाव आसमान पर पहुंच गए थे. अर्थात फसल कटाई न होने से किसानों के हाथों में विशेष कुछ नहीं आया.

हमारे पास पीढियों से केले का बगीचा है . हम भी फिलहाल केले का उत्पादन करते है. किंतु आज तक मार्च में 2050 रूपये प्रतिक्विंटल रेकार्ड भाव केले को नहीं मिला है.
मनोज उर्फ पप्पू बोबडे
केला उत्पादक किसान

महिने निहाय भाव दर्शानेवाली संख्या
महिना केले के भाव
जून 2022 1400
जुलाई 2022 1950
अगस्त 2022 1075
सितंबर 2022 700
अक्तूबर 2022 1050
नवंबर 2022 900
दिसंबर 2022 1150
जनवरी 2023 1300
फरवरी 2023 1600
मार्च 2023 2050
अप्रैल 2023 1900
मई 2023 1025
जून 2023 775

Related Articles

Back to top button