किसानों को फसल कर्ज देने से बैंक कर रही टालमटौल
युवा सेना के प्रकाश मरोटकर के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर निकाला गया मोर्चा

प्रतिनिधि/दि.१२
नांदगांव खंडेश्वर – स्थानीय सेंट्रल बैंक की ओर से किसानों को अनावश्यक दस्तावेजों के अभाव में कर्ज देने से टालमटौल कर रही है. जिसके चलते युवा सेना जिला प्रमुख प्रकाश मरोटकर के नेतृत्व में किसानों ने तहसील कार्यालय पर मोर्चा निकाला. इस दौरान बैंक में जाकर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई. निवेदन में बताया गया है कि, तहसील के गौरखेडा व अन्य गांव के किसानों के पास फेरफार रिेकार्ड उपलब्ध नहीं है और जो भी रिकार्ड है वह जर्जर हो गए है, या फिर गायब हो चुके है.फिर भी सेंट्रल बैंक के प्रबंधक किसानों को फेरफार नहीं होने से फसल कर्ज नहीें दे रहे है. देखा जाए तो इससे पहले किसानों को संबंधित बैंक की ओर से कर्ज दिया जा चुका है. लेकिन इस बार कर्ज देने में टालमटौल किया जा रहा है. इसलिए इस समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाए अन्यथा बैंक में जाकर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. इस समय प्रकाश मरोटकर, सरपंच गोकुल राठोड, किसान प्रवीण खंडार, दादाराव ननोरे, श्याम काकडे, पराग ठाकरे, वासुदेव कडू, शरद ठाकरे, प्रमोद काकडे, रामदास सवई, जगदीश चिखलकर, जितेंद्र चिंचुलकर, लक्ष्मण चव्हाण, प्रवीण चौधरी आदि मौजूद थे.