विदर्भ

ऑनलाइन गेम के 4 करोड रुपए लेने महिला पहुंची बैंक

बैंक से पैसे न मिलने पर संबंधित महिला ने मचाया उत्पात

  • बैंक प्रशासन को पुलिस को बुलाना पडा

दर्यापुर/दि.25 – मोबाइल एप का ऑनलाइन गेम खेलने के बाद 4 करोड रुपए का ऑनलाइन पुरस्कार मिलने का फेक मैसेज आने पर महिला ने सीधे दर्यापुर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार्यालय पहुंचकर अपने पैसों की मांग की. लेकिन ऐसे पैसे खाते में न आने की बात कहने पर संबंधित महिला ने बैंक में उत्पात मचा दिया. इस उत्पात के चलते बैेंक प्रशासन को पुलिस बुलाना पडा. पुलिस ने बैंक में पहुंचकर महिला को अपने कब्जे में लिया.
दर्यापुर के बाभली इलाके में रहनेवाली एक 35 वर्षीय महिला मूल दूसरे गांव की हैं. यह महिला पिछले कुछ माह से ऑनलाइन रमी और करोडपति जैसे कुछ गेम खेल रही थी. इस गेम में पैसे जीतने के विविध मैसेज महिला के मोबाइल पर आने लगे. यह मेसेज सही है ऐसा समझकर संबंधित महिला और ऑनलाइन गेम खेलने प्रवृत्त हुई. इसमेें का कोई भी मैसेज सही न रहने से कोई भी रकम उसके बैंक खाते में जमा नहीं हुई थी. मंगलवार को सुबह इसी तरह का फिर एक मैसेज इस महिला के मोबाइल पर आया. इसमें ऑनलाइन गेम खेलने पर 4 करोड रुपए का पुरस्कार लगा रहने की बात कही गई. साथ ही यह 4 करोड रुपए उसके बैंक अकाउंट में जमा करने का फेक मैसेज भी आया. इस कारण आनंदित यह महिला अपनी सहेली के साथ बनोसो के बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा में पहुंची. 4 करोड रुपए पुरस्कार मिलने की बात करते हुए उसने बैंक अधिकारियों को मेरे खाते से यह रकम निकालने की बात कही. बैंक अधिकारी ने उसके खाते की जांच की तब पिछले कुछ माह से इस महिला का बैंक खाता ही बंद रहने की बात प्रकाश में आई. साथ ही खाते में कोई भी रकम जमा न होने की बात उसे कही गई. तब इस महिला ने निराश होते हुए बैंक अधिकारी को खरीखोटी सुनाना शुरु किया और उत्पात मचाने लगी. उसे मिले 4 करोड की रकम बैंक व्यवस्थापन व्दारा गायब करने का आरोप भी यह महिला करने लगी. बैंक प्रशासन के अधिकारियों ने संबंधित महिला को यह मैसेज फेक रहने की बात समझाने का प्रयास भी किया. लेकिन संबंधित महिला किसी भी तरह की बात सुनने तैयार नहीं थी. आखिरकार बैंक का संपूर्ण कामकाज बाधित हो गया. सैकडोें ग्राहक इस उत्पात के कारण कतारों में खडे रहे. आखिरकार बैंक प्रशासन ने दर्यापुर पुलिस को इस संबंध में सूचित कर महिला पर कार्रवाई करने की मांग की. दर्यापुर पुलिस का दल महिला सिपाही के साथ घटनास्थल पहुंचा और महिला को कब्जे में लिया. तब भी संबंधित महिला ने काफी उत्पात मचाया. जब पुलिस के दल ने इस महिला को थाने में ले जाकर कार्रवाई करने की धमकी दी तब महिला की अक्कल ठिकाने आई. दर्यापुर पुलिस ने इस महिला पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.

Related Articles

Back to top button