नागपुर/दि.१– कोरोना महामारी का संकट काफी बडा है. इस महामारी का सामना सभी को करना पड़ रहा है. हाल की घड़ी में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुछ कम होती जा रही है. लेकिन आगे क्या होगा यह कहा नहीं जा सकता. कोरोना की तीसरी और चौथी लहर भी आ सकती है. इससे निपटने के लिए हम सभी ने तैयार रहना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने किया. वे स्पाईस हेल्थ के घुमंतू आरटीपीसीआर जांच लैब के लोकापर्ण अवसर पर बोल रहे थे. कविवर्य सुरेश भट सभागृह में हुए कार्यक्रम में प्रतिपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, महापौर दयाशंकर तिवारी, मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी., स्पाईस हेल्थ के संचालक अजय सिंह प्रमुखता से मौजूद थे. नागपुर शहर के कोरोना संक्रमितों के लिए २०० वेंटीलेटर्स आ चुके है. इसके अलावा अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में लेते हुए जल्द ही हजार ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर भी लाए जाएंगे. इन सभी का वितरण विदर्भ के ग्रामीण इलाकों में किए जाने की जानकारी गडकरी ने दी. घुमंतू लैब के माध्यम से जांच रिपोर्ट की अवधि १२ घंटे करने का भी प्रयास है. संबंधित रिपोर्ट मोबाईल पर मिलने से प्रत्यक्ष में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नागपुर शहर के अलावा पूर्व विदर्भ के भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली जैसे जिलों में नमूनों की जांच भी यहां कि लैब में करायी जाएगी.
सीएसआर से मेयो, मेडिकल को मिलेंगे १५ करोड
जिलाधिकारी कार्यालय में नागपुर विभागीय आुक्त के अलावा जिलाधिकारी के साथ गडकरी ने समीक्षा बैठक ली. सीएसआर अंतर्गत वेकोली की ओर से शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व मेयो को १५ करोड रुपए देने का प्रस्ताव तैयार किया गया. इसके अलावा अन्य पांच अस्पतालों को भी सीएसआर से हवा के जरिए ऑक्सीजन निर्माण करने वाले प्रकल्प के लिए निधि देने की जानकारी गडकरी ने दी.