विदर्भ

कोरोना की तीसरी लहर के लिए तैयार रहे

केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी ने किया आहवान

नागपुर/प्रतिनिधि दि.१२ – राज्य में कोरोना महामारी की स्थिती ने भीषण रुप धारण कर लिया है. ऐसी स्थिति में पहले परिवार उसके पश्चात परिसर व उसके बाद राज्य व देश इस तरह से काम कर खुद को सुरक्षित रखे और कोरोना महामारी की तीसरी लहर के लिए तैयार रहे ऐसा आहवान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी से किया है.
शहर के नेता कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के पश्चात उन्होंने मंगलवार को ग्रामीण परिसर के नेताओं व पदाधिकारियों के साथ संवाद साधा. इस समय प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर बावनकुले, विदर्भ संगठन सचिव डॉ. उपेंद्र कोठेकर, जिलाध्यक्ष अरविंद गजभिये, राज्यसभा सदस्य डॉ. विकास महात्मे, डॉ. राजीव पोदार, विधायक गिरीश व्यास, विधायक समीर मेघे, विधायक टेकचंद सावरकर, पूर्व विधायक अनिल सोले, सुधीर पारवे, मल्लिकार्जुन रेड्डी, महासचिव किशोर रेवतकर, अविनाश खलतकर, अजय बोढारे, इमेश्वर यावलकर, कपील आदमने उपस्थित थे.
केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मरीजों की सेवा के लिए कभी भी आवश्यता हो तो मैं उसके लिए तैयार हूं. कार्यकर्ताओं के परिवारों का ध्यान रखे. कोई भी परिवार औषधि, अन्न व पानी से वंचित न रहे सीएसआर निधि से एम्बुलेंस उपलब्ध करवा दी गई है. नागपुर में आरटीपीसीआर जांच के लिए वैन भी मंगवाई गई है. महापौर दयाशंकर तिवारी से चर्चा कर शहर की बस द्बारा ग्रामीण परिसर में भी नागरिकों की जांच की जाएगी. ऐसा केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी ने संवाद साधते हुए कहा.

Related Articles

Back to top button