विदर्भ

कृषि विभाग में भ्रष्टाचार का बीड पैटर्न – विजय वडेट्टीवार

धनंजय मुंडे द्वारा लिए निर्णयों की जांच करें सरकार

नागपुर /दि. 22– कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने मंत्री धनंजय मुंडे पर बडा आरोप किया है. उन्होंने कहा है कि, राज्य में एक रुपए फसल बीमा बंद करने की शिफारिस सरकार से की गई है. इस योजना में 350 करोड रुपए का भ्रष्टाचार होने की खबर है. कृषि विभाग में भ्रष्टाचार का यह बीड पैटर्न है. धनंजय मुंडे के कृषि मंत्री रहते हुए निर्णयों की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, इस प्रकरण में जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. महायुति सरकार एक रुपए में फसल बीमा योजना लाई थी. इसके लिए अपनी पीठ थपथपाकर बीड पैटर्न का ढिंढोरा पीटा गया था. लेकिन इस योजना पर प्रश्नचिन्ह उपस्थित हुए.

* मंत्रियों के बिना सहमति भ्रष्टाचार असंभव
विजय वडेट्टीवार ने कहा कि, बारामती स्थित गन्ना तोडनेवाले हार्वेट चालको से सबसिडी के नाम पर पैसे वसुलने का भी आरोप वाल्मीक कराड पर हुआ है. कराड मुंडे के करीबी है, यदि सत्ताधारी ही किसानों से धोखाधडी कर रहे है तो किसानों को किससे न्याय मांगना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसके लिए समिति गठित कर खुद ध्यान देना चाहिए. मंत्रियों की सहमति के बिना योजना में भ्रष्टाचार हो नहीं सकता.

* बीड जिले से एक लाख से अधिक फर्जी आवेदन
विजय वडेट्टीवार ने बताया कि, कृषि आयुक्त की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी. इस समिति ने राज्य सरकार को योजना बंद करने की शिफारिस करने की जानकारी है. विशेषत: इस योजना में किसानों के नाम बोगस आवेदन करने के मामले सामने आने के बाद यह शिफारिस की गई है. खरीफ सत्र 2024 में कुल 4 लाख आवेदन बोगस निकले. जिनमें से एक लाख से अधिक आवेदन अकेले बीड जिले के होने का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि, कृषि मंत्री रहते धनंजय मुंडे ने कृषि सामग्री की खरीदी नीति बदलने पर उच्च न्यायालय ने प्रश्न उपस्थित किए है.

Back to top button