विदर्भ

भालू ने किया हमला : महिला की मौत

सावंगा की घटना, पानी की तलाश में आया था रीछ

वरुड़/ दि. 25, – तहसील के सावंगी शिवार में खेत में काम कर रही एक महिला पर रीछ ने हमला कर दिया. पानी की तलाश में यह रीछ जंगल से खेत में घुस आया. इस हमले में 45 वर्षीय महिला प्रमिला राजेंद्र भाजीखाये ( सावंगी जिचकार) की मौत हो गई. जिससे पूरे गांव में जबरदस्त आतंक देखा जा रहा है.
वरुड़ तहसील के सावंगी गांव मैं दो बच्चों के साथ रहने वाली प्रमिता भाजीखाये सोमवार को सुबह 8 बजे अपने खेत में काम बैंडे दलबल के साथ घटनास्थल करने गई थीं. दोपहर 2 बजने पर भी मां घर नहीं लौटी. इसलिए छोटा बेटा रोशन राजेंद्र भाजीखाये मां को बुलाने के लिए खेत पहुंचा, उसने को खेत में पाया. जिससे रोशन ने शोर शराबा मचाकर आसपास के किसानों को धन लगाई जिससे आसपास के किसान दौड़ आये किसी जंगली प्राणी द्वारा हमला किए जाने से महिला की मौत होने का संदेह जताया जा रहा है. वनविभाग को सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पलता बेंडे अपने दल के साथ मौके पर पहुंची. महिला के सिर पर जख्मों के निशान देखकर स्पष्ट किया कि महिला पर भालू ने हमला किया है. किसानों ने इस परिसर में कई बार भालू देखने की जानकारी वनाधिकारी को दी. पानी की तलाश में भालू के आने का अनुमान लगाया गया है. दोपहर 1 बजे भालू ने महिला पर हमला किया. घटनास्थल से करीब 20 फीट दूरी पर महिला को घसीटते ले गया. जिसके कारण महिला की मौके पर मौत हो गई. घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की गई. सावंगी गांव परिसर में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Related Articles

Back to top button