विदर्भ

हुडकेश्वर में दिखा भालू

नागपुर/ दि.12 – जिले के हुडकेश्वर खुर्द गांववासियों को भालू के दर्शन शुक्रवार की देर रात हुए. इसके कारण गांववासियों में दहशत फैल गई. यह भालू उमरेड-बुटीबोरी वन क्षेत्र से आने का अनुमान लगाया गया हैेे. कुत्ते के भौंकने की आवाज तेज हो जाने के कारण गांववासियों ने आसपडोस के झाडियों में टार्च मारा. वहां उन्हें भालू दिखाई दिया, इसका वीडियो वायरल हुआ है. यह घटना हुडकेश्वर खुर्द के राष्ट्रीय महामार्ग स्थित लड्डू ढाबे के पीछे स्वराज नगर में दिखाई दिया. भालू दिखार्ई देने की जानकारी ऑरेज सिटी, वाईल्ड लाइन और रेस्क्यू टीम, पिपल फॉर्म एनीमल संस्था को दी गई. टीम के सदस्यों ने कडी मेहनत के बाद भालू को पकडकर वन विभाग के हवाले किया, इसके बाद उसे जंगल में सुरक्षित छोडा गया.

Related Articles

Back to top button