विदर्भ

बीप बजा, बम की आशंका, हवाईअड्डे पर अफरातफरी

बैग में निकली दवाई और कपडे

* बीडीडीएस की तरफ से कडी जांच
नागपुर/दि.6– लावारिस बैग और उसकी जांच के दौरान अलार्म बजने से स्थानीय डॉ. बाबासाहब आंबेडकर आंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार दोपहर कुछ समय के लिए काफी खलबली मच गई. बैग में बम रहने की आशंका निर्माण होने से बीडीडीएस दल बुलाया गया. कडी जांच करने के बाद बैग में कुछ न रहने की बात स्पष्ट हुई. और संबंधितो ने राहत की सांस ली.
रविवार को दोपहर 2.30 बजे के दौरान हवाईअड्डे के पार्किंग परिसर में एक लावारिस बैग पडी रहने की सूचना सीआईएसएफ को मिली. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आगमन का समय निकट रहने यह सूचना मिलते ही सीआईएसएफ ने बीडीडीएस दल को तत्काल बुलाया. एक कार के पास काले रंग की बैग ईवीडी से जांच की जा रही थी तब अलार्म बजा. इस कारण इस बैग की बाद में बीडीडीएस के श्वान ने जांच की. श्वान की तरफ से कोई संकेत न मिलने से सुरक्षा यंत्रणा ने ईटीडी (एक्सपोलोजिव ट्रेस डिटेक्शन) से बैग की जांच की गई. एयरपोर्ट ऑपरेशन एरिया के बाहर का प्रकरण रहने से सीआईएसएफ ने शहर पुलिस को भी सूचित किया. पुलिस के दल ने सूक्ष्म जांच कर खतरा न रहने की बात कही.

Related Articles

Back to top button