नागपुर /दि.21– प्रदेश में पिछले वर्ष की तुलना में बियर की विक्री 12 प्रतिशत बढी है. जिससे उत्पादन शुल्क के रुप में राज्य शासन को 2034 करोड का राजस्व मिला है. ऐसी जानकारी मंत्री शंभूराज देसाई ने सदन को दी. उन्होंने बताया कि, अमरावती, नागपुर, नांदेड विभाग में अप्रैल से अक्तूबर दौरान बियर विक्री में कोई कमी नहीं आयी है. राज्य में कार्यरत आधुनिक प्रणाली का अध्ययन कर ट्रक ट्रेस प्रणाली क्रियान्वित की जाएगी. इसके लिए सलाहकार संस्था का चयन कर लिया गया है. देसाई ने बताया कि, बियर के बारे में नीति का अध्ययन कर राजस्व बढाने गत 19 अक्तूबर को समिति गठित की गई है. राजस्व उत्पादन बढाने उत्पादन शुल्क विभाग विविध प्रयत्न कर रहे है. इस बारे में सत्यजीत तांबे ने तारांकित प्रश्न किया था.