हत्या से पहले आलोक ने देखा था ‘क्राईम पेट्रोल’
नरसंहार के तीन दिन पहले अमिषा को लेकर आलोक आया था अमरावती
नागपुर/प्रतिनिधि दि.२४ – रिश्ते में साली लगने वाली अमिषा बोबडे अपने नियंत्रण से बाहर जाने से उसे कायम रुप से खत्म करने का निर्णय आलोक माथुरकर ने लिया था. उसकी हत्या केैसे करना इसे लेकर उसके मन में विविध प्रश्न निर्माण होते थे. इस कारण उसने यूट्युब पर क्राईम पेट्रोल मालिका देखी, इस तरह की सनसनीखेज जानकारी तकनिकी जांच के दौरान सामने आयी है. यह मालिका देखने के बाद उसने चाकू से गले पर वार कर अमिषा की हत्या की थी. इसी बीच यह भी खबर मिली है कि हत्याकांड से लगभग 6 महिने पहले आलोक अपने परिवार के साथ अमरावती रहता था. यहां भी वह अमिषा के साथ विवाद करता था. यह बात विजया ने अपनी महिला सहेलियों को भी बताई थी. इस नरसंहार के तीन दिन पहले ही आलोक व अमिषा अमरावती आये थे. आलोक ने लिप्स्टीक व नेल पॉलिस का बॉक्स और हेअर मशीन खरीदी की थी, इस तरह की जानकारी पुलिस जांच में सामने आयी है.
खास सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमिषा यह अन्य युवकों के साथ बातें करती थी, इस कारण आलोक उसे बार बार फटकार लगाता था. उसके जीवन में आलोक का हस्तक्षेप काफी बढ जाने के बाद अमिषा ने बढते विवाद के चलते तहसील पुलिस में शिकायत दी थी. इसके बाद उसने आलोक के दोनों नंबर ब्लॉक किये. जिससे आलोक और भी संतप्त हो गया. रविवार की रात 9 बजे के दौरान आलोक ने हत्या कैसे करना यह जानने के लिए ‘क्राईम पेट्रोल’ के 3 भाग भी देखे थे. तकरीबन 11 बजे के दौरान उसने सास को फोन किया. उसके बाद कुछ ही समय में सास आलोक के घर आयी और आलोक अमिषा के घर गया और उसकी हत्या की, इस तरह की कडी अब तक पुलिस जांच में जुड पायी है.
-
अमरावती से लौटने के बाद दोनों में दूरी निर्माण हुई
खबर है कि घटना के लगभग 6 माह पहले तक आलोक यह पत्नी विजया और अमिषा के साथ अमरावती रहता था. उस समय अमिषा और आलोक के बीच काफी निकटस्थता थी. वह उसके व्यवसाय में मदत करती थी तथा उसकी मां सिलाई का काम करती थी. अमरावती से आने के बाद उनके रिश्तों में दूरी निर्माण हुई. पिछले 5-6 महिने से उनके रिश्ते काफी तनावपूर्ण हुए थे. आलोक जब कभी समय मिलता था तब अमिषा के घर जाकर विवाद करने लगा था. छोटे-छोटे कमरों में रहने वाले पडोसियों से कुछ भी छिपा नहीं था. झगडे की आवाज सुनकर कभी पडोसी बाहर निकले तो लक्ष्मीबाई दरवाजा बंद कर लेती थी.