-
गिरफ्तार आरोपी को चेतावनी देकर देर रात में छोडा
चांदूर बाजार/दि.3 – यहां के बेलोरा चौक स्थित शराब की दुकान आये दिन किसी न किसी विवाद में घिरी रहती है. मनपा के एनओसी को लेकर चर्चा में रहने वाली इस देशी शराब की दुकान में कल बुधवार की शाम 5 बजे तोडफोड किये जाने की घटना उजागर हुई. आरोपी सुमित उर्फ सन्नाटा वाघमारे (20) ने शराब दुकान का सामान भी बाहर फेंक दिया.दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुमित उर्फ सन्नाटा को गिरफ्तार कर लिया. देर रात के समय उसे चेतावनी देकर छोड दिया.
बता दे कि, यह शराब की दुकान शुरुआती दौर से ही किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रही है. जिसके चलते यहां लगातार विवाद होते रहते है. दुकान के परिसर में रहने वाले व्यक्तियों व व्यवसायियों से उनकी राय न लेते हुए संबंधित विभाग ने रिध्दपुर की शराब दुकान को चांदूर बाजार के दीप चौक, स्कूल व सरकारी कार्यालय परिसर में शुरु करने की अनुमति दी कैसे, ऐसा प्रश्न उपस्थित किया जा रहा है. इस परिसर में उठाईगिरे लोगों का ज्यादा आवागमन होने से हमेशा विवाद होते रहते है. ऐसे ही कल बुधवार की दोपहर 5 बजे सुमित उर्फ सन्नाटा की शराब दुकान में शराब पीने के लिए गया. वहां रुपए को लेकर विवाद हुआ. जिसके चलते आरोपी सुमित ने दुकान में तोडफोड शुुरु कर दी. मामला इतना बिगड गया कि, पास में खडे वाहन की भी तोडफोड की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. देर रात के वक्त आरोपी को चेतावनी देकर छोड दिया. परिसरवासियों व्दारा उस चौक से शराब की दुकान हटाने की मांग की जा रही है.