दर्यापुर/दि.13-पुराने दर्यापुर के तहसील चौक परिसर के रास्ते से सटे अतिक्रमण को तुरंत हटाने हेतु सामाजिक कार्यकर्ता नितीन पाथरे ने दर्यापुर पालिका, पुलिस थाना, उपविभागीय अधिकारी व तहसीलदार को गत महिनेभर से अनेक पत्र द्वारा विनती की. लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किए जाने से आखिरकार बेमियादी अनशन का निर्णय लिया.
दर्यापुर के पुरानी तहसील परिसर में शासकीय जगह पर गत कुछ दिनों से अतिक्रमण किया गया है. इसलिए परिसर के नागरिकों को जाने-आने में परेशानी हो रही है. इस बाबत संबंधित प्रशासन से कई बार शिकायत की गई. लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई. यह अतिक्रमण शासकीय जगह पर होने से तुरंत कार्यवाही करने की मांग नितीन पाथरे ने पत्रकार परिषद में की. जिस पर अतिक्रमण हटाने हेतु पुलिस बंदोबस्त उपलब्ध होने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी, ऐसा कहा गया है.