संजय गांधी निराधार योजना के लाभार्थियों को घर पहुंच मानधन
विधायक लाड के सवाल पर मंत्री मुश्रीफ ने दी जानकारी
नागपुर/दि.14– राज्य में दिव्यांगों, बुजुर्गों व निराधारों को संजय गांधी निराधार अनुदान योजना व श्रावणबाल सेवा राज्य निवृत्ति वेतन योजनांतर्गत मानधन दिया जाता है. यह अनुदान अब संबंधित लाभार्थियों को प्रतिमाह सीधे डाक बैक के जरिए घर पहुंच दिया जाएगा. ऐसी जानकारी राज्य सरकार की ओर से दी गई है. विधायक प्रसाद लाड द्वारा इस संदर्भ में उपस्थित किए गए प्रश्न पर मंत्री हसन मुश्रीफ ने उपरोक्त जानकारी दी.
संजय गांधी निराधार अनुदान योजना व श्रावणबाल सेवा राज्य निवृत्ति वेतन योजना के लाभार्थियों को दिए जाने वाले मानधन को प्रतिमाह एक हजार रुपए से बढाकर 1500 रुपए किया गया है. साथ ही दिसंबर माह का मानधन सभी लाभार्थियों को दिया जा चुका है. इस मानधन को बढाकर 3 हजार रुपए करने का प्रस्ताव मंत्री मंडल के समक्ष रखा जाना है. साथ ही डाक बैंक के जरिए सभी तरह का मानधन लाभार्थियों को सीधे उनके घर पर उपलब्ध कराने की सुविधा की जाएगी. इसके अलावा आर्थिक नियमों व शर्तों की मर्यादा को बढाते हुए दिव्यांगों, बुजुर्गों व निराधारों को मानधन देते समय नियम शिथिल किए जाएंगे. इसके साथ ही महिला सुधारगृह में रहने हेतु युवतियों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष अथवा उनके विवाह तक बढाई जाएगी, ऐसी जानकारी भी मंत्री हसन मुश्रीफ द्वारा दी गई.