विदर्भ

घरकुल का अनुदान न मिलने से लाभार्थी परेशान

सरपंच संगठना ने दी आंदोलन की चेतावनी

आष्टी/१८ – आष्टी पंचायत समिति अंतर्गत ग्रामपंचात निहाय मंजूर घरकुल के काम शुरु कर दिए गए थे. किंतु लाभार्थियों को अनुदान न मिलने की वजह से लाभार्थी अडचन में आ गए है. जिसमें आष्टी तहसील सरपंच संगठना ने इन लाभार्थियों को तुरंत अनुदान देने की मांग की और इस आशय का निवेदन पंचायत समिति को दिया. संंगठना द्वारा निवेदन में कहा गया है कि आष्टी पंचायत समिति अंतर्गत ग्रामपंचायत के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, शबरी घरकुल आवास योजना, रमाई घरकुल आवास योजना अंतर्गत घरकुल मंंजूर किए गए थे.
इन लाभार्थियों ने अपने-अपने घरों के काम शुरु कर दिए जिसमें अब घरकुल के काम पूर्ण होने के पश्चात भी इन लाभर्थियों को अनुदान नहीं मिल पाया है. जिससे इन लाभार्थियों को परेशानी उठानी पड रही है. इन लाभार्थियों ने स्वयं पैसा खर्च कर अपने-अपने घरकुलों के काम पूरे कर लिए इन्हें तुरंत अनुदान दिया जाए ,ऐसी मांग सरपंच संगठना द्वारा की गई और गटविकास अधिकारी को निवेदन सौंपा गया. इस समय सरपंच संगठना के अध्यक्ष अंकित कावठे, सुजातपुर के सरपंच प्रवीण ठाकरे, प्रशांत कठाने उपस्थित थे.

Back to top button