विदर्भ

तिवसा पंचायत समिति को सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार

पालकमंत्री यशोमती ठाकूर के हाथों राज्य घरकुल पुरस्कार से सम्मानित

तिवसा/दि.17 – केंद्र व राज्य पुरस्कृत योजना को गति देने के लिए महाराष्ट्र शासन व्दारा शुरु किये गये महाआवास अभियान में ग्रामीण भागों में लाभार्थियों के घरकूल अभियान बाबत तिवसा पंचायत समिति व्दारा उत्कृष्ट कार्य किये जाने निमित्त उन्हें 15 अगस्त को पालकमंत्री यशोमती ठाकूर के हाथों सर्वोत्कृष्ट राज्य घरकूल योजना के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
28 नवंबर 2020 से 5 जून 2021 इस कालावधि में राज्यभर में विविध निकषानुसार जिला व तहसील का मूल्यमापन किया गया था. जिसमें तिवसा पंचायत समिति का इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया. घरकुल के लिए भूमिहीन लाभार्थियों को जगह उपलब्ध करवाने, गवंडी प्रशिक्षण देने, विक्रमी समय में घर भौतिक व वित्तीय स्थिति में पूरा करने, अन्य योजनाओं से कृति संगम साधने, डेमो हाऊस का निर्माण करने, ड सूची के आधार व जॉब कार्ड मॅपिंग करवाने, प्रलंबित पड़े घरकुल की दिक्कतें दूर कर विविध उपाय योजना चलाकर पूरा करने, ऐसे निकष पूर्ण करने वले तहसील में स्पर्धात्मक मूल्यमापन किया गया था.
प्रधानमंत्री आवास योजना सहित शासन के रमाई आवास योजना, शबरी आवास योजना व पारधी आवास योजना इन सामाजिक दृष्टि से कमकुवत घटकों के लिए चलाई जाने वाली योजना में तिवसा तहसील को सर्वोत्कृष्ट तहसील पुरस्कार प्राप्त हुआ है.
कोरोना महामारी के समय भी तिवसा पंचायत समिति अंतर्गत गांव-गांव में विविध नवीनतम उपक्रम चलाकर तिवसा तहसील में गटविकास अधिकारी डॉ. चेतन जाधव के मार्गदर्शन में घरकूल विभाग के सहायक कनिष्ठ अभियंता शशिकांत देशमुख व ग्रामीण गृह निर्माण अभियंता सुमित कुंभलवार, मनीषा बर्डे, कुणाल दरणे, मयूर चोरे व ऑपरेटर अक्षय वानखडे ने सभी ग्रामपंचायत सचिवों के सहयोग से अच्छे काम किये. वहीं पालकमंत्री यशोमती ठाकूर ने भूमिहीनों को जगह उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किये. सभापति शिल्पा हांडे व उपसभापति शरद वानखडे ने प्रत्यक्ष विभाग से घरकुल संबंधी दिक्कतें दूर करने का प्रयास किया.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिन को विभागीय आयुक्त कार्यालय अमरावती के मुख्य समारोह में पालकमंत्री यशोमती ठाकूर के हाथों यह पुरस्कार पंचायत समिति सभापति शिल्पा हांडे, उपसभापति शरद वानखडे व गटविकास अधिकारी डॉ. चेतन जाधव ने स्वीकार किया.इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बबलू देशमुख, विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह, जिलाधिकारी पवनीत कौर, सीईओ अविशांत पांडा, विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना व पुलिस आयुक्त आरती सिंह सहित अधिकारी-पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button