-
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने किया सतर्क रहने का इशारा
नागपुर प्रतिनिधि/दि.६ – स्थातंरित पक्षियों सहित अन्य पक्षियों की हो रही मौत को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने देशभर में सर्तकता का इशारा दिया है. एव्हिन एन्फ्यूएन्जा की वजह से पक्षियों की मौत होने का प्राथमिक निरीक्षण दर्ज किया गया है. जिसमें नागरिक पशु-पक्षियों को स्पर्श करते समय सावधानी बरते ऐसी सूचना पर्यावरण विभाग द्वारा दी गई है. वन विभाग ने इस संदर्भ में तत्काल कदम उठाने शुरु कर दिए है.
हिमाचल प्रदेश सहित देश के विविध भागों में पक्षियों की मौते हो रही है. जिसमें बाहर से आए हुए पक्षी भी मारे जा रहे है यह अत्यंत गंभीर घटना है. अन्य प्राणियों व इंसानों मेें भी यह रोग फैल सकता है. इस संदर्भ में केंद्रीय पर्यावरण वन और मौसम विभाग ने राज्य के वनविभाग प्रमुखों को पत्र भिजवाया है. जिसमें प्रदेश में बडी संख्या में आने वाले पक्षियों के जत्थे यहां आ रहे है. इन पर कडी निगाह रखी जाए ऐसा पत्र द्वारा कहा गया है.