मुख्य समाचारविदर्भ

भद्रावती तहसीलदार को २५ हजार की रिश्वत लेते पकडा

नागपुर एसीबी की कार्रवाई

चंद्रपुर/दि.११-भद्रावती के तहसीलदार डॉ. नीलेश खटके को २५ हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए नागपुर एसीबी की टीम ने हिरासत में लिया है. तहसीलदार डॉ. नीलेश खटके को कार्यालय में ही रिश्वत लेते पकडा गया.बता दें कि ईंटभट्टी के लिए मिट्टी की जरूरत होती है. मिट्टी उत्खनन की अनुमति देने का अधिकार तहसीलदार के पास होता है. यह अनुमति देने के लिए शिकायतकर्ता से तहसीलदार ने रिश्वत मांगी थी, लेकिन रिश्वत देना संभव नहीं होने से संबंधित व्यक्ति ने नागपुर एसीबी के पास शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद मामले की जांच करने के बाद जाल बिछाकर तहसीलदार को एसीबी की टीम ने हिरासत में लिया.दो पहले तबादला लेकर पहुंचे थेदो महीने पहले की पोंभुर्णा तहसील के तहसीलदार के रूप में कार्यरत खटके का भद्रावती में तबादला हुआ था. खटके की गिरफ्तारी से राजस्व विभाग में सनसनी मच गयी है.

Related Articles

Back to top button