भारतरत्न लता मंगेशकर को मिलेगा जिजामाता विद्वत गौरव पुरस्कार

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२७ – धर्म, संस्कृति और कला क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को नागपुर-पुणे के छत्रपति सेवा प्रतिष्ठान की ओर से जिजामाता विद्वत् गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. विगत 39 वर्षों से यह पुरस्कार दिया जाता आ रहा है. पुरस्कार वितरण का 40वां साल पूरा होने के अवसर पर इस साल भारतरत्न लता मंगेशकर को जिजामाता विद्वत् पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सम्मान के रुप में उन्हें 1 लाख 51 हजार रुपए, सम्मानचिन्ह, मानपत्र, शाल और श्रीफल दिया जाएगा.
शिव कथाकार और छत्रपति सेवा प्रतिष्ठान के संस्थापक विजयराव देशमुख उपाख्य सद्गुरुदास महाराज, छत्रपति सेवा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अजेय देशमुख और सचिव भालचंद्र देशकर ने प्रेस काँफे्रन्स में यह जानकारी दी. लता मंगेशकर के 93वें जन्मदिन के पूर्व संध्या में लतादीदी को जिजामाता पुरस्कार घोषित होने पर छत्रपति सेवा प्रतिष्ठान गौरवांवित महसूस कर रही है. कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम सार्वजनिक स्वरुप में नहीं हो पायेगा.
छत्रपति सेवा प्रतिष्ठान की ओर से यह सम्मान अब तक कई बडी हस्तियों को दिया जा चुका है. इनमें चित्र महर्षि भालजी पेंढारकर, पद्मश्री हृदयनाथ मंगेशकर, सेतू माधवराव पगडी, गो.नी.दांडेकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सहसंघचालक बालासाहब देवरस, धुंडा महाराज देगलुरकर, पद्विभूषण और महाराष्ट्र भूषण शिवशाहीर बाबासाहब पुरंदरे, पंडित महादेवशास्त्री जोशी, तर्कतिर्थ लक्ष्मणशास्त्री जोशी, डॉ.रामचंद्र देखने जैेसे बडे मान्यवरों का समावेश हैं.