वर्धा/ दि.10 – सेलु तहसील के पिंपलगांव में सिर पर कर्ज का बोझ और परिस्थिति से परेशान होकर किसान पति-पत्नी ने जहर गटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया. ऐसे में पति राजेंद्र चरडे की इलाज के दौरान एक माह बाद मौत हो गई. जबकि पत्नी अर्चना चरडे को इलाज के बाद अस्पताल से छूट्टी दी गई.
सेेलु तहसील के पिंपलगांव में यह सनसनीखेज घटना उजागर हुई है. राजेंद्र चरडे व उनकी पत्नी अर्चना चरडे यह दंपति का नाम है. बीते 9 जनवरी को दोनों ने जहर गटककर आत्महत्या का प्रयास किया. जहर पीने की जानकारी मिलते ही दोनों को सेवाग्राम अस्पताल ले जाया गया. कुछ दिन बाद पत्नी अर्चना को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. मगर घटना के एक माह बाद पति की मौत हो गई. राजेंद्र के पास दो एकड खेती थी. उन्हें दो छोटी बेटियां है. राजेंद्र पर बैंक का 70 हजार रुपए कर्ज था. इसके अलावा अन्य लोगों से कर्ज लेने की जानकारी है. उन्होंने पत्नी के नाम पर भी उमेद के समूह से भी कर्ज लिया है. सिर पर बढता कर्ज का बोझ व खेती से होने वाले नुकसान और आर्थिक स्थिति से परेशान होकर आत्महत्या की. पीडित पत्नी की सहायता की जाए, ऐसी मांग की जा रही है.