अन्य शहरविदर्भ

खडी कार से आकर भिडी दूसरे तेज रफ्तार कार

पांच लोग घायल, एक गंभीर

चांदूर रेलवे/दि.5– शहर के पास ही स्थित अमरावती बायपास रेलवे गेट पर रास्ते के किराने खडी एक कार को विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने अचानक ही जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते दोनों कार में सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिनमें से एक व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है. यह हादसा शुक्रवार की शाम 6.30 बजे के आसपास घटित हुआ.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम मारुती सुझूकी एसक्रॉस कार क्रमांक एमएच-32/एएस-1563 वर्धा से अमरावती की ओर आ रही थी और चांदूर रेलवे शहर के पास स्थित अमरावती बायपास रेलवे गेट बंद रहने के चलते कार चालक ने अपने वाहन को सडक के किराने की दुकान के पास रोक दिया था. वहीं मारुती फ्रान्स डेल्टा कार क्रमांक एमएच-27/बीएल-0968 भी अमरावती की ओर ही आ रही थी. जिसने सामने चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में रास्ते के किनारे खडी कार को जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते एसक्रॉस कार में सवार मनोहर पंधराम (35, सेवाग्राम) व अजिंक्य मुंडे (गीताई नगर, वर्धा) घायल हो गए. वहीं डेल्टा कार में सवार अमोल दिगंबर टिंगरे (47, रविनगर अमरावती), चेतन सुरेंद्र देशमुख (दस्तुनगर अमरावती) व सारंग पद्माकर सराफ (32, मधुरकर पेठ अमरावती) घायल हो गए. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज हेतु चांदूर रेलवे के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें अमरावती रेफर किया गया. इन पांचों घायलों में से चेतन देशमुख की स्थिति गंभीर बताई जाती है. चांदूर रेलवे के थानेदार सतीश पाटिल के मार्गदर्शन में एएसआई गोविंद मढावी व्दारा मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button