विदर्भ

वाघा मंदिर परिसर में 51 फीट भव्य मंदिर का निर्माण का भूमिपूजन

भोलेनाथ का हेमाडपंथी मंदिर होगा साकार

परतवाडा/दि.26- परतवाडा के सिद्ध क्षेत्र माने जाने वाले वाघा माता मंदिर संस्थान परिसर में भव्य मंदिर बनने जा रहा है. भोलेनाथ के 51 फीट हेमाडपंथी मंदिर का भूमिपूजन अजबराव खानझोडे, शिवदास महाराज-गुजरात इनके करकमलों से संपन्न हुआ. वाघा माता संस्थान विश्वस्त मंडल की ओर से इससे पूर्व भी वाघा माता मंदिर का निर्माण किया गया. करीब 50 लाख रुपए की लागत से मंदिर का निर्माण किया गया. इसी प्रकार 51 फीट के भोलेनाथ शिवलिंग मंदिर का शिलान्यास वाघाई संस्थान में हुआ. पंडित महादेव जोशी के हाथों शिव मंदिर का पूजन किया गया. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अरूण दीक्षित, उपाध्यक्ष पूरनलाल किलेदार, सचिव दिलीप वाशिमकर, कोषाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, बचूमल दौलतानी, अशोक मिश्रा गुरुजी, बिजलसिंह बावरी, प्रदीप दुरगकर, सपना ठाकुर, प्रमोद डेरे, इंजीनियर अलकारी, नितीन दौड, शेखर खानजोडे, उपस्थित थे. भोलेनाथ मंदिर के निर्माण के लिए इस मंदिर के निर्माण कार्य हेतु भक्तगण सहयोग करने इच्छुक है. भूमिपूजन के अवसर पर वाघाई संस्थान की ओर से महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसका हजारों भक्तों ने लाभ उठाया.

Related Articles

Back to top button