विदर्भ

पाला में विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते विकास कामों का भूमिपूजन

१३ लाख रुपए की निधि से होंगे काम

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.१९ – तहसील के पाला गांव में विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते विभिन्न विकास कामों का भूमिपूजन किया गया. यहां १३ लाख रुपए की प्राप्त निधि से कई विकासात्मक कार्य पूरे किये जाएंगे. पाला में अजाति व नवबौध्द घटक विकास कार्यक्रम अंतर्गत सिमेंट रास्ते का निर्माण, सातपुडा बस्ती में ५ लाख रुपए की निधि, नाईक बस्ती में अनुमानित ५ लाख रुपए की निधि, इसी तरह राजीव गांधी बस्ती में ३ लाख रुपए की निधि मंजूर कर विकास कामों के लिए निधि उपलब्ध कराई. इस समय पाला में विभिन्न विकास कामों का भूमिपूजन विधायक देवेंद्र भुयार के हस्ते किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रवादी तहसील अध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, जिप सदस्य अनिल डबरासे, जिप सदस्य संजय घुलक्षे, सभापति यादव चोपडे, मारेश्वर गुडधे, प्रशासक पी.आर. वानखडे, पूर्व सरपंच मिना गायकी, सचिव वी.रा.वडस्कर, प्रशांत राउत, विलास राउत, गणेश ठवली समेत अन्य उपस्थित थे.

 

devendra-bhuyar-amravati-mandal

devendra-bhuyar-amravati-mandal

Back to top button