मुख्य समाचारविदर्भ

कल जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय की नई इमारत का भूमिपूजन

140 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

* अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी नई इमारत
कार्यालय द्वारा
परतवाड़ा/दि.1– कल अचलपुर, जिला अमरावती जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय की नई इमारत का भूमिपूजन सुबह 9 बजे जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायालय अचलपुर यहां होने जा रहा है. सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इमारत का निर्माण 140 करोड़ की लागत से होने जा रहा है. जिसमें न्यायमूर्ती श्री भुषण रा. गवई सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के कर कमलों द्वारा व न्यायमूर्ती नितिन वा.सांबरे उच्च न्यायालय मुंबई तथा न्या.अनिल किलोर उच्च न्यायालय मुंबई की उपस्थिती में विधिवत भूमिपूजन किया जायेगा.
भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता न्यायमूर्ती श्रीमती वृषाली वि.जोशी उच्च न्यायालय मुंबई करेगी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश अमरावती मोहन रे. देशपांडे उपस्थित रहेंगे. सभी सुविधाओं से लैंस इस इमारत के निर्माण हेतु अचलपुर तहसील वकील संघ द्वारा अथक प्रयास किये गये थे. कल होने वाले इस भूमिपूजन समारोह में उपस्थित रहने का आग्रह संजय ना.यादव जिला न्यायाधीश-1 तथा अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अचलपुर तथा अचलपुर तहसील वकील संघ अध्यक्ष एड. नितीन चौधरी द्वारा किया गया है.
बता दे कि, महाराष्ट्र शासन सार्वजनिक बांधकाम विभाग अंतर्गत सार्वजनिक बांधकाम विभाग अचलपुर जिला अमरावती की ओर से अचलपुर में नवनियुक्त जिला व अतिरिक्त न्यायालय की इमारत का निर्माणकार्य जल्द ही पूर्ण होने जा रहा है. यह इमारत ग्रीन वास्तुकला शैली का उपयोग कर उंचे स्तंभ समविती सुसंवाद समतोल कोर्ट यार्ड उपर रहेगा. नवनियुक्त इस इमारत में प्राकृतिक पद्धती से हवा और प्रकाश व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है. इमारत में बारिश के पानी का पुर्नउपयोग, पानी आपूर्ती, पानी की टंकी डीलाईट हार्विस्टींग के मदद से सुविधा उपलब्ध कराई गई है. लाईट पाईप्स लाईट वेट का उपयोग किया जायेगा. मलनित्सारण,अंतर्गत व बाह्य विद्युतीकरण, सीसीटीवी कॅमेरा, पीए सिस्टम, फाइक फाइटिंग,फायर अलाराम सिस्टिम, स्मोक डिटेक्टर सिस्टीम,सोलर पॅनल का उपयोग कर उर्जा की बचत तथा सुरक्षा दिवार, प्रवेश द्वार, लॅण्ड स्किपिंग, कार चार्जिंग पाईन्ट आदि का समावेश किया गया है. इसके साथ ही लोअर ग्राउंड पर पार्कींग अंतर्गत दुपहिया, फोर व्हिलर वाहनों की व्यवस्था मा.न्यायाधीशों के लिए वकील व स्टॉफ हेतु स्वतंत्र व्यवस्था है. इलेक्ट्रीक रुम, जनरेटर रुप, पंप हाऊस व मा.न्याायधीशों के लिए प्रवेश व स्टाफ के लिए अलग व्यवस्था है.इसके साथ ही दिव्यांग नागरिकं के लिए अलग शौचालय संपूर्ण बॅरीयर फ्री एनवॉरमेंट की व्यवस्था की गई है. मा.न्यायाधीशों के लिए स्वतंत्र लिफ्ट व्यवस्था की गई है. अन्य लोगों के लिए अलग लिफ्ट व्यवस्था की गई है. कुल मिलाकर यहां 6 लिफ्ट व्यवस्था होगी.
सबसे निचे वाले मंजील पर इन्ट्रेस लॉबी फॅशिनेटल सेंटर, बैंक, एटीएम,पुछताछ कक्ष,स्टॅम वाइंडर, ईगोल्ड फाइलिंग,आवेदन पत्र व स्टेशनरी, महिला व पुरुष लॉकअप रुम, सिविल जेई व विथ अटैच टॉयलेट, गार्ड रुम,फायर फाइटिंग रुम, पोस्ट ऑफीस,मेडीटेशन सेंटर, विजीटर व पब्लिक प्रोसुकेशन टॉयलेट, सेंट्रल रिकाड रुम, संगणक कक्ष किचन व अटैच कैटिंन आदि का समावेश इसमें कियागया है. पहली मंजील पर ज्यु.डिविजन, दो कोर्ट हॉल व उनके आस्थापने, सुप्रिटेन्डेन्ट ऑफीस व विटनेस रुम, नाजर रुम, स्वतंत्र वेटींग एरीया के साथ अनेक सुविधा है. इसके साथ ही मा.न्यायाधीश कक्ष, बार रुम, स्त्री-पुरुष सुसज्ज बार रुम, रिकार्ड रुम, लायब्ररी, कम्प्युटर रुम, विटनेस,साइकॉलॉस्ट रुम, कान्सीलररुम, छोटे बच्चों के लिए प्ले एरिया की सुविधा है. इसके साथ ही दुसरे मंजील पर सिंघर डिव्हीजन के दो कोर्ट, डिस्ट्रीक जज का एक कोर्ट मा.न्यायाधीश कक्ष, सहित सारी सुविधा उसी प्रकार रहेगी, अस्टीटेन्ट सुप्रीटेन्टड कक्ष, जजेस कॉस्फरंस हॉल, नाझर रुम ओडीओ विजीअल प्रणाली हॉल,जजेस लायब्ररी आदि की सुविधा है. तिसरी मंजील पर चार डिस्ट्रीक जज कोर्ट दालान, जजेस कक्ष, रिकार्ड रुम, वेटिंग एरिया, नाजर कक्ष सहित अनेक सुविधा है. ऐसी यह सभी सुविधाओं से सुसज्ज ग्राऊंड फ्लोअर व तीन मंजीला इमारत 17 हजार 140 चौ.मी. परिसर में बनाई जा रही है. बदलते युग के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह इमारत निश्चित ही हमारे अंचल की शान बढायेगी इसमें कोई दो राय नहीं.

Related Articles

Back to top button