चांदूर बाजार/दि.8 – तहसील अंतर्गत चिंचोली काले स्थित जिप शाला के कम्पाउंड वाल की दुरुस्ती के काम का भूमिपूजन जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख के हस्ते किया गया. वाल कम्पाउंड की दुरुस्ती के लिए जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख व्दारा 5 लाख रुपए तथा क्लासरुप निर्माण के लिए 9.5 लाख रुपए की निधि उपलब्ध करवायी गई थी. उक्त दोनो ही कामों का भूमिपूजन व उद्घाटन जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख के हस्ते किया गया. शाला की ओर से बबलू देशमुख का सत्कार मुख्याध्यापक राजेश लेेंडे, शिक्षिका मीना खोंगल, स्वाती मानकर, राजश्री खाजोने के हस्ते शाल श्रीफल प्रदान कर किया गया.
शाला की ओर से सरपंच शिवाजी काले, तहसील अध्यक्ष किशोर देशमुख, उपसरपंच बंडू वानखडे, गजानन काले, सुधाकर चाफले, बाबूराव काले ने भी जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख का सत्कार किया. इस अवसर पर जिप अध्यक्ष देशमुख ने शाला व्दारा विविध उपक्रम चलाए जाने पर शाला का अभिनंदन व्यक्त करते हुए गांव के विकास को लेकर आश्वासन दिया. इस समय तहसील कांग्रेस अध्यक्ष किशोर देशमुख, सरपंच शिवाजी काले, उपसरपंच बंडू वानखडे, शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्षा सविता मनवर, पुलिस पाटिल सतीश पाटिल, गजानन काले, सुधाकर चाफले, बाबूराव काले, मनोज देशमुख व ग्राप सदस्य तथा ग्रामवासीय उपस्थित थे.