विदर्भ

ढगा,घोराड,देउतवाडा,खानापुर में विविध विकासकामों का भूमिपूजन

विधायक भुयार ने उपलब्ध करवाई 1 करोड़ 5 लाख 83 हजार की निधि

वरुड/दि.15 – मोर्शी निर्वाचन संघ के विकास कामों के अनेक प्रश्न विधायक देवेन्द्र भुयार ने उपस्थित कर राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार से निधि की मांग की. जिसके अंतर्गत वरुड तहसील के ढगा में जिला वार्षिक योजना अंतर्गत जिला परिषद शाला में क्लास रुम निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 50 हजार रुपए, घोराड में वाठोडा से घोराड रास्ते को सुधारने हेतु 3054 अंतर्गत ग्रामीण रास्ते की मजबूती करने के काम हेतु 26 लाख 35 हजार 327 रुपए, घोराड में जिला परिषद स्कूल के सामने का सीमेंट क्राँकिट रास्ता व जिला परिषद शाला घोराड की वॉल कंपाऊंड के लिए 5 लाख 50 हजार रुपए, घोराड में सिमेंट क्राँक्रिट रास्ता निर्माणकार्य हेतु 4 लाख 82 हजार 193 रुपए, देऊतवाड़ा में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जलापूर्ति योजना के लिए 43 लाख रुपए, खानापुर से पवनी रोड निर्माण के लिए 16 लाख 66 हजार 314 रुपए, इन सभी विकास कामों के लिए 1 करोड़ 5 लाख 83 हजार रुपए का निधि मंजूर कर ढगा, घोराड, देऊतवाड़ा, खानापुर के विकास कामों का भूमिपूजन समारोह विधायक देवेन्द्र भुयार के हाथों किया गया.
भूमिपूजन समारोह में विधायक देवेन्द्र भुयार, जि.प. सदस्य सुशीला कुकडे,राजेन्द्र बहुरुपी, राकांपा तहसील अध्यक्ष बालू कोहले पाटील, हर्षल गलबले, पूर्व सभापति राजाभाऊ कुकडे, निलेश मगर्दे,सरपंच दुर्गा परतेती, उपसरपंच हर्षल निंबूरकर, शिल्पा गोडबोले, उपसरपंच हरिभाऊ उमाले,सरपंच बाली कालबांडे,मोरेश्वर चौधरी, मधुकर घोरमाडे, सदाशिव घोरमाडे,धनराज घोरमाडे, रामचंद्र राऊत, विनोद राऊत, निलेश राऊत, कपिल घोरमाडे, पंकज ठाकरे, अंकित लुंगे, वेदांत नागमोते, गणेश चौधरी, आशिष भोंगाडे, प्रवीण कोहले, सुनील काकडे,चंदु कडु,शैलेश वडस्कर, अरुण कडु, श्याम कर्नासे, सुधाकर कर्नासे,रामचंद्र राऊत,राजकुमार राऊत सहित ढगा,घोराड, देउतवाडा, खानापुर गांव के सरपंच, उपसरपंच, ग्रामपंचायत सदस्य व नागरिक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button