विदर्भ

लोणावला में महाठगबाज गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दी जानकारी

  • ऑनलाइन क्लास के कारण जाल में फंसा

नागपुर/दि.21 – क्रिप्टी करन्सी के नाम पर निवेश कर दुगुना लाभ देने का दावा कर हजारों निवेशकों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए नागपुर पुलिस ने मुख्य समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इथर ट्रेडर्स एशि या कंपनी के माध्यम से ऑनलाइन करन्सी निवेश करने की बात कहकर निवेशकों को करोडों रुपयों का चुना लगाने वाले महाठगबाजों को नागपुर शहर पुलिस ने लोणावला से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. लोणावला के फार्म हाउस पर छापा मारते हुए आरोपी निषिध उर्फ निषेध महादेव वासनिक (आराधना नगर) समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी ऑनलाइन क्लास के कारण पुलिस के जाल में फंसे ऐसी जानकारी पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि आरोपियों में प्रगति वासनिक, गजानन भोलेनाथ मुंगने उर्फ मुनगुने, भिसी संदेश पंजाबराव लांजेवार (गोंडगांव पाराशिवणी) का समावेश है. उन्होंने सिविल लाइन्स जिम खाना में ली गई पत्रकार वार्ता में बताया कि, पांच वर्ष पहले वासनिक व उसके दोस्तों ने इथर ट्रेड एशिया नामक कंपनी स्थापित की. उसका एप भी तैयार किया. इस माध्यम से निवेशकों के साथ ठगबाजी शुरु की. कंपनी व्दारा क्रिप्टो करन्सी में निवेश करने पर दुगुना लाभ देने का प्रलोभन देते हुए करीब डेढ हजार से अधिक निवेशकों से उन्होंने निवेश करवाया. मार्च अंत में सभी राशि लेकर आरोपी फरार हो गए. निलेश नरहरी मोहोडीकर व अन्य निवेशकों ने यशोदा नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने धोखाधडीका अपराध दर्ज किया. शिकायत दर्ज होने की बात पता चलते ही आरोपी वासनिक फरार हो गया.
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी तहकीकात अपराध शाखा पुलिस को सौंपी. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु की. इस दौरान पुलिस ने उसके बेटे की जानकारी हासिल की. साथ में यह भी जानकारी मिली कि, वह लाव्हा के विद्यालय में ऑनलाइन क्लास कर रहा है. पुलिस ने उसका मोबाइल लोकेशन ढूंढ निकाला जोकि लोणावला में था. अमितेश कुमार ने पुलिस टीम को भेजने के निर्देश दिये. अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुनील फुल्लारी, उपायुक्त डॉ.अक्षय शिंदे के मार्गदर्शन में थानेदार ईश्वर पर्वते, सहायक पुलिस निरीक्षक पवार, उपनिरीक्षक मोहेकर, बलराम झाडोकार, प्रशांत कोडापे, प्रवीण चव्हाण व श्याम कडू की टीम लोणावला रवाना हुई. पुलिस ने डेढ दिन में फार्म हाउस की जानकारी हासील की. वासनिक व्दारा फायरिंग की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने तत्काल और सात पुलिस जवानों की टीम तत्काल हवाई जहाज से पुणा रवाना की. वहां से वे लोणावला गये. पुणे ग्रामीण पुलिस की सहायता से योजना बनाई गई. गुरुवार की देर रात पुलिस ने फार्म हाउस पर छापा मारा. वासनिक समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर नागपुर लाया गया. जिसके बाद वासनिक समेत 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

वासनिक ने अपने साथी को ही गोली मारी थी

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी वासनिक बहुत खुंखार है. उसने अपने ही साथी को गोली मारकर हत्या कर दी थी. निवेशकों का पूरा व्यवहार वासनिक का साथी माधव यशवंत पवार के पास था. उसने यह मोबाइल और लैपटॉप में सेव किया था. जब वासनिक उससे विवरण मांग रहा था तब माधव देने में आनाकानी कर रहा था. इसी बात को लेकर सितंबर में वासनिक, उसके साथी विक्की उर्फ विकल्प विनोद मोहोड, शुभम उर्फ लाला भिमराव कन्हारकर, व्यंकटेश उर्फ टोनी मिशन भगत ने माधव को गोली मारकर हत्या कर दी थी, ऐसा भी पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया.

Related Articles

Back to top button