तिवसा में बस ने कुचला बाइक सवार
दोपहर की दुर्घटना

अमरावती/दि.27– तिवसा थाना क्षेत्र मेें नागपुर रोड पर तलेगांव फाटा पर आज दोपहर भयंकर सडक दुर्घटना में युवक की जान चली गई. हादसा तब हुआ जब राज्य परिवहन निगम की बस ने बाइक सवार को कुचल दिया. तत्काल मृतक का नाम पता नहीं चल पाया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस नागपुर से अमरावती की तरफ जा रही थी. युवक सडक क्रॉस कर अपनी बाइक से जा रहा था. उसे एसटी बस शायद दिखाई नहीं दी और वह बस के सामने के पहियों की चपेट में आ गया. उसके पैर बुरी तरह कुचले गये. काफी खून बह जाने से मौके पर ही युवक की मृत्यु हो गई.