विदर्भ

अल्टो कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत

बेनोडा शहीद गांव में हुई दुर्घटना

  • असामाइक निधन से बेनोडा में शोकलहर

वरुड/दि.9 – पांढुर्णा-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग से माणिकपुर स्थित 22 वर्षीय युवक वरुड की ओर दुपहिया पर जा रहा था. बीच रास्ते में तेज रफ्तार आयी हुई कार ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया चालक की घटनास्थल पर मौत होने की घटना बेनोडा शहीद पुलिस स्टेशन से आवाज की दूरी पर घटीत हुई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार तहसील के माणिकपुर स्थित अविनाश झनकलाल कुमरे यह 22 वर्षीय युवक अपनी दुपहिया पर कुछ काम से वरुड की ओर जाते समय पांढुर्णा-अमरावती राष्ट्रीय महामार्ग पर बेनोडा शहीद स्थित विद्युत वितरण कंपनी के पॉवर हाउस के पास अल्टो कार ने दुपहिया चालक अविनाश को जबर्दस्त टक्कर दी. इस दुर्घटना में दुपहिया चालक गंभीर जख्मी होकर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी बेनोडा शहीद पुलिस को मिलते ही उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और लाश पोस्टमार्टम के लिए वरुड ग्रामीण अस्पताल में रवाना की. इस घटना की जानकारी माणिकपुर में पहुंचते ही लोगों नेे घटनास्थल पर भीड की थी. अविनाश की असामाइक निधन से गांव में शोकलहर फैली है. इस घटना की जांच बेनोडा शहीद पुलिस कर रही है.

Back to top button