* केंद्र व राज्य सरकार द्बारा दी जाएगी निधी
अमरावती/दि.12- जिले की 9 नगरपालिकाओं व 4 नगर पंचायतों के बॉयोमायनिंग प्रस्ताव को नगर विकास विभाग द्बारा मान्यता दी गई है. इन सभी 13 नागरी स्थानीय स्वायत्त संस्था के अख्तियार में रहने वाले कंपोस्ट डिपो में लंबे समय से जमा कचरे के पहाडों पर बॉयोमायनिंग प्रक्रिया की जाएगी.
बता दें कि, जिले की अचलपुर नगरपालिका को छोडकर शेष 9 नगरपालिकाओं व 4 नगर पंचायतों द्बारा भेजे गए बॉयोमायनिंग प्रस्तावों को नगर विकास विभाग द्बारा प्रशासकीय मान्यता प्रदान की गई है. इस प्रक्रिया के बाद कंपोस्ट डिपो की जमीन की दोबारा प्राप्ति सहित मृदा प्रदूषण हो सकेगा. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अनुसार बॉयोमायनिंग अपनी तरह की एक वैज्ञानिक पद्धति है. इस पद्धति के तहत उत्खनन, पृथक्करण, घनकचरे का पुनर्वापर व कचरे पर प्रक्रिया किए जाते है. कालांतर में जैविक कचरे का विघटन हो जाता है और शेष कचरे का अलग पद्धति से नियोजन किया जाता है. अविघटनशील कचरे में धातुओं का समावेश रहने के चलते उस कचरे को मूल्य प्राप्त होता है. जिसके अनुसार 9 नगरपालिका व 4 नगर पंचायतों को स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान अंतर्गत मान्यता दी गई है. जिसमें केंद्र व राज्य सरकार द्बारा 95 फीसद हिस्सा दिया जाएगा. वहीं शेष 5 फीसद रकम संबंधित नगरपालिका को नगर पंचायत को खर्च करनी पडेगी.
बॉक्स
* स्वायत्त निकाय मंजूर क्षमता (मैटिक टन) कुल कीमत
अंजनगांव सुर्जी 4,564 80,10,100
वरुड 2,731 17,87,500
चिखलदरा 368 2,02,400
धामणगांव रेल्वे 4,950 33,69,026
चांदूर बाजार 3,857 21,21,350
चांदूर रेल्वे 18,287 1,21,00,000
दर्यापुर 10,000 68,20,000
मोर्शी 3,628 23,71,199
शें.घाट 250 3,17,500
भातकुली 300 1,65,000
धारणी 1,600 8,80,000
तिवसा 1,200 6,60,000
नांदगांव खंडे. 1,466 8,30,523
* चिखलदरा में आकांक्षी शौचालय
स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान नागरी 2.0 अंतर्गत चिखलदरा में आकांक्षी शौचालय स्थापित करने को नगर विकास विभाग ने अपनी मान्यता प्रदान की है. 18 शौचालय सीट्स व 8 युरिनल के लिए कुल 60 लाख रुपए मंजूर किए गए है. जिसमें से केंद्र सरकार द्बारा 23.78 लाख रुपए व राज्य सरकार द्बारा 21.40 लाख रुपए का हिस्सा लिया जाएगा. वहीं 2.37 लाख रुपए नगरपालिका को भरना होगा. इस स्वच्छता गृह में पुरुष, महिला, ट्रान्सजेंडर, दिव्यांग व छोटे बच्चे इन सभी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग युरिनल व कमोड लगाए जाएंगे.