विदर्भ

नागपुर में ‘बर्ड फ्लू’ का प्रकोप

साढे 8 हजार मुर्गी मारने के आदेश

नागपुर/दि.07– राज्य शासन के नागपुर के प्रादेशिक अंडा पैदावार केंद्र की हजारो मुर्गियों को बर्ड फ्लू का प्रादुर्भाव है. इस कारण इस केंद्र और आसपास के परिसर की करीबन साढे 8 हजार मुर्गियों को मारने के आदेश प्रशासन ने दिए है.
कुक्कुटपालन केंद्र में बर्ड फ्लू का प्रादुर्भाव होने से पिछले कुछ दिनों से हर दिन सैंकडो मुर्गियों की मृत्यु हो रही थी. पशुसंवर्धन विभाग के अधिकारियों ने मृत्यु का कारण तलाशने के लिए बीमार मुर्गियों के नमूने पुणे और भोपाल की उच्च सुरक्षा प्रयोगशाला में भेजे थे.

* पशु वैद्यकीय विद्यापीठ केंद्र में भी संसर्ग
राज्य शासन के प्रादेशिक कुक्कुटपालन केंद्र के एक किलोमीटर परिसर के पशु वैद्यकीय विद्यापीठ का भी कुक्कुटपालन केंद्र है. वहां की 260 मुर्गियों को मारे जाने की जानकारी है.

* नागरिक भयभीत न हो
प्रादेशिक केंद्र के अलावा नागपुर जिले के अन्य किसी भी कुक्कुटपालन केंद्र में संसर्ग होने की जानकारी नहीं है. नागरिकों को भयभीत नहीं होना चाहिए. संसर्ग हुई मुर्गियां नष्ट की गई है.
– मंजूषा पुंडलिक, जि.प. संवर्धन उपायुक्त

Related Articles

Back to top button