-
पुंडलिक महाराज संस्थान की ओर से आवाहन
मूर्तिजापुर/दि.16 – बढ़ते कोरोना के प्रभाव के कारण मंदिर बंद कर दिया गया है. विदर्भ में भक्तों के पुंडलिक बाबा महाराज का जन्मोत्सव सभी भक्त इस बार दूसरी बार कल शनिवार, 17 अप्रैल को अपने-अपने ही घर मनाए.
हर साल पुंडलिक महाराज का जन्मोत्सव हजारो पुंडलिक भक्तों की उपस्थिति में उत्साह से मनाया जाता है. गांव-गांव की रैलिया, भजन मंडल, कीर्तनकार, प्रवचनकार व भक्त इस महोत्सव में शामिल होते है. बड़ी शोभायात्रा निकलती है व यात्रा भरती है. इसके अलावा किसानों के लिए कार्यशाला व कृषि प्रदर्शन भी लगाये जाते है. किंतु इस बार कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण मंदिर बंद है. इस साल यह समारोह रद्द किया गया है. श्री पुंडलिक महाराज संस्था में शनिवार को उत्साह से मनाया जानेवाला श्री का जन्मोत्सव व रविवार को होनेवाला दहीहडी काला कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण शासन आदेशानुसार रद्द किया गया है. यह सभी कार्यक्रम साधारण तरीके से मनाये जायेंगे तथा विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री का जन्मोत्सव घर में ही मनाये. ऐसा आवाहन श्री पुंडलिक महाराज संस्थान की ओर से पुंडलिक भक्तों से किया गया है. अगले आदेश तक मंदिर बंद रहेगा.