विदर्भ

डेंग्यू के बढते प्रादुर्भाव को लेकर भाजपा आक्रमक

नगर पंचायत के सामने किया मोमबत्ती जलाओं आंदोलन

तिवसा/दि.24 – शहर में इन दिनों डेंग्यू का प्रादुर्भाव बढता ही जा रहा है. डेंग्यू के कारण बच्चों की मौत हो रही है. जिसमें भाजपा पदाधिकारी व कार्यकारी व्दारा नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत के सामने आक्रमक होकर मोमबत्ती जलाओं आंदोलन कर नगर पंचायत प्रशासन का निषेध व्यक्त किया और शहर को डेंग्यू मुक्त करने की मांग करते हुए मुख्याधिकारी डॉ. पल्लवी सोटे को निवेदन सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि जलाशयों और पानी की टंकी वाले क्षेत्रों की साफ-सफाई की जाए, हर प्रभाग में औषधियों का छिडकाव किया जाए, शहर की नालियां व गटर साफ किए जाए, शहर को स्वच्छ रखा जाए आदि मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय भाजपा के मिलिंद देशमुख, शांतनु देशमुख, मोहन वानखडे, शेखर नंदनवार, राहुल अंबुलकर, दिनेश खेकडे, प्रशांत डहाके, डॉ. संजय गोडसे, डॉ. लिलाधर कराडे, सूरज वानखडे, प्रविण चौधरी, अंकुश ठाकरे, दीपक गंधे, सुनील सूरटकर, गोविंद जसवानी, अतुल भरडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button