भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले ने मांगी माफी
कहा- अब गलती नहीं होगी

* मामला सीजेआई को प्रोटोकाल न मिलने का
नागपुर /दि.20– भारत के मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई के स्वागत में प्रोटोकाल का पालन न करने के मामले में भाजपा ने राज्य सरकार की ओर से माफी मांगी है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कहा कि, भूषण गवई अमरावती, विदर्भ ही नहीं बल्कि वे महाराष्ट्र के भूषण है. उनके प्रोटोकाल के मामले में अधिकारियों की जो कमी पायी गई, वह गलत है, अब ऐसी गलती नहीं होगी.
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले की दखल ली है. बावनकुले ने कहा कि, मैंने मुख्य न्यायाधीश भूषण गवई से फोन पर सरकार की ओर से माफी मांगी है. उल्लेखनीय है कि, मुंबई आगमन पर मुख्य न्यायाधीश के प्रोटोकाल का पालन नहीं होने पर स्वयं गवई ने नाराजगी व्यक्त की थी. उसके बाद से विपक्ष के नेताओं ने राज्य सरकार की आलोचना की थी.
* अपमान इसलिए क्योंकि वह आंबेडकरवादी है : पटोले
मुंबई – कांग्रेस वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने कहा कि, रविवार को मुख्य न्यायाधीश के प्रति जो अवमानना दिखाई गई, वह चिंताजनक है. पटोले ने कहा कि, सत्ताधारी महाराष्ट्र की छवी खराब करने में लगे है. मुख्य न्यायाधीश का अपमान करने की इसलिए कोशिश की जा रही है. क्योंकि यह आंबेडकरवादी है. पटोले ने कहा कि, सरकार इस पर क्या कार्रवाई करेगी?