विदर्भ

भाजपा का चक्काजाम आंदोलन २६ को

आघाडी सरकार का जन्म बईमानी से हुआ

  • पत्र परिषद में भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने साधा निशाना

नागपुर/दि.२३ – ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण बरकरार रख पाने में महाविकास आघाडी पूरी तरह से विफल साबित हुई है. आघाडी सरकार का जन्म ही बईमानी से हुआ है. ओबीसी पर राजनीतिक अत्याचार करनेवाली राज्य सरकार के खिलाफ भाजपा ने एल्गार किया है. इस आशय की जानकारी भाजपा नेता पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने दी है. पत्रकार परिषद में मुनगंटीवार ने कहा कि २६ जून को भाजपा की ओर से चक्काजाम आंदोलन किया जाएगा. इस आंदोलन में सभी से शामिल होने का आह्वान किया गया है.
मुनगंटीवार ने कहा कि आघाडी सरकार ने बईमानी से जन्म लिया है. कुंभकर्ण छह महीने तक नींद में रहता था. लेकिन आघाडी सरकार बारह महीने नींद में ही रहती है. ओबीसी के प्रश्नों पर चर्चा ना हो इसके लिए पावस अधिवेशन का अवधि केवल दो दिनों को किया है. तीन पार्टी वाली सरकार होने से तीन दिन का अधिवेशन रखा होता तो बात हजम होती. लेकिन यह सरकार कांग्रेस को कुछ भी नहीं समझती. पत्रकार परिषद में सांसद विकास महात्मे, विधायक प्रवीण दटके, विधायक विकास कुंभारे, विधायक कृष्णा खोपदर, पूर्व विधायक डॉ मिलिंद माने, धर्मपाल मेश्राम आदि मौजूद थे.

Back to top button